डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें डेढ़ महीने तक रद्द/परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें डेढ़ महीने तक रद्द/परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से वाराणसी जंक्शन के रास्ते यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अगले डेढ़ महीने तक काफी असुविधा होने वाली होने वाली है, क्योंकि वाराणसी जं पर यार्ड रिमॉडलिंग के सम्बन्ध में प्री नॉन-इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 1 सितम्बर से लेकर 15 अक्टूबर तक मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।

इस दौरान डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द/मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। जिसका विवरण विस्तारपूर्वक नीचे दिया गया है।

डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें निरस्त रहेंगी

ट्रेन का नाम निरस्तीकरण की तिथि (प्रारंभिक स्टेशन से)
13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 31 अगस्त से 15 अक्टूबर तक
13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस 1 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक
15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक
15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक
18103 टाटानगर-अमृसतर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 18 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक
18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक
18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 20 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक
18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 21 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक
18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक
18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक
08587 बनारस-विशाखापटनम समर स्पेशल 21 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक
08588 विशाखापटनम-बनारस समर स्पेशल 20 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक
12353 हावड़ा-लालकुआं सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक
12354 लालकुआं-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक

डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन का नाम परिवर्तित मार्ग यात्रा की तिथि (प्रारंभिक स्टेशन से)
12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस वाया डीडीयू-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल 12 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक
12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस वाया डीडीयू-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल 12 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक
12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया डीडीयू-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक
12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस वाया डीडीयू-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज जं22 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक
13009 हावड़ा-योगनगरी दून एक्सप्रेस वाया आसनसोल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-अयोध्या जं 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक
13010 योगनगरी-हावड़ा दून एक्सप्रेस वाया आसनसोल-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर-अयोध्या जं 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक
13167 कोलकता-आगरा कैंट एक्सप्रेस वाया डीडीयू-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल 21 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक
13168 आगरा कैंट-कोलकता एक्सप्रेस वाया डीडीयू-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल 23 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक
14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-वाराणसी जं 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक
14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस वाया सुल्तानपुर-वाराणसी जं 08 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

काशी एवं शिवपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 13151/52 कोलकता-जम्मूतवी एक्सप्रेस व 13307/08 धनबाद-फ़िरोज़पुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस जिनका ठहराव वाराणसी जं पर था। इन ट्रेनों का 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक काशी एवं शिवपुर स्टेशनों पर 5 मिनट का ठहराव होगा।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *