डेहरी शहर में जलजमाव की समस्या होगी समाप्त, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज डीपीआर हुआ तैयार
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है अब शहर में जलजमाव की समस्या से अगले साल मानसून के पहले तक निजात मिल जाएगी| इसके लिए डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने सार्थक प्रयास करते हुए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का डीपीआर तैयार करने का कार्य पूरा करा लिया है|
अब आगे की कार्यवाई हेतु इसे नगर विकास विभाग, पटना भेज दिया गया है| विभाग द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के तुरंत बाद स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम BUIDCO द्वारा इस पर तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
नगर परिषद क्षेत्र में स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का कार्य प्रारंभ होने पर भवन निर्माण उपविधि 2014 पर भी प्रभाव पड़ेगा जिसमें स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम कार्ययोजना के अनुसार ही भवन निर्माण हेतु अनुमति दी जाएगी|
यदि अब अगर कोई भी भवन निर्माण नगर परिषद के बिना किसी अनुमति या बगैर नक्शा स्वीकृत के करता है तो उस पर नियम संगत कार्यवाई की जाएगी|
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में करीब 2 अरब की लागत से पूरा होगा स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का कार्य
पुरे नगर परिषद क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की मदद से जलजमाव की समस्या को समाप्त किया जाएगा इसके लिए करीब 85 किलोमीटर का नाला तैयार किया जाएगा और चार जगहों पर इसके लिए वाटर ड्रेनेज सबस्टेशन भी बनाया जाएगा|
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डिस्चार्ज पॉइंट भी बनाये जाएंगे जिससे नाले का पानी दो भागों में यानि एक सोन नदी में और दूसरा सोन नहर में गिरेगा|
डेहरी डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह द्वारा क्लीन डेहरी, ग्रीन डेहरी विज़न पर लगातार कार्य किया जा रहा है| उम्मीद है आने वाले कुछ वर्षों में शहरवासियों को डेहरी डालमियानगर नगर परिषद क्षेत्र में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे|
इस खबर को भी पढ़ें:- बिहार में लॉकडाउन हुआ ख़त्म लेकिन नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी, 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter