डेहरी शहर में दिनदहाड़े अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल

डेहरी शहर में दिनदहाड़े अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों में दहशत का माहौल

आज दोपहर लगभग 1:30 बजे डेहरी शहर के पाली रोड में मकराईन फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात को कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों ने अज्ञात युवक के शरीर पर ताबड़तोड़ चार गोलियों से हमला किया और उसके तुरंत बाद फरार हो गए।

इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डेहरी नगर थाना को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तुंरत घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना को देख पास से गुजर रही एक महिला बेहोश हो गई, हालांकि महिला पास के ही गल्ली में रहती थी। इसीलिए उनके साथ एक महिला कांस्टेबल को उनके घर भेज दिया गया। ताकि होश में आने के बाद महिला से पूछताछ की जा सकें।

घटना स्थल पर मौजूद डेहरी पुलिस एवं स्थानीय लोग

घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से कोई भी लोग अज्ञात युवक की पहचान नहीं कर सकें। अज्ञात युवक के हाथ में एक मोबाइल फ़ोन था और वह मिलिटरी जैसा पोषक पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान कुछ अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। गोली लगने के बाद भी युवक ने अपने मोबाइल को काफी मजबूती से पकड़ रखा था।

पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर लोगों से पूछताछ कर इस घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

ताजुब की बात यह है कि पाली रोड का यह इलाका काफी चलता फिरता इलाका है। इसके साथ-साथ यह डेहरी बाजार और स्टेशन के बीच का मुख्य इलाका है जहां पल पल में कई गाड़ियों एवं लोगों का आवागमन होता रहता है। इसके बावजूद इस तरह की घटना यही बताती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। वो भी तब जब कुछ दिनों बाद रोहतास जिला में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार का आगमन होने वाला है।

पाली रोड में ताबड़तोड़ गोली चलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

अपराधियों ने इस घटना को बंदूक में साइलेंसर लगाकर अंजाम दिया था। लेकिन इसके बावजूद गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया और आसपास के सभी दुकानदार ताबड़तोड़ अपनी दुकान को बंद कर घर लौट गए। घटना के कुछ ही सेकंड बाद आसपास की सभी दुकानें बंद हो गई।

वार्ड नंबर तेरह के स्थानीय लोगों में इस घटना की चर्चा भी काफी तेज हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना आज तक इस गल्ली के आसपास नहीं हुई थी। ऐसें में वार्ड में रहने वालें लोगों ने खासकर कम उम्र के बच्चों के लिए चिंता व्यक्त की है क्योंकि वो इसी गल्ली के आसपास खेलते कूदते रहते है।

स्थानीय लोगों ने शहर के आम लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पाली पुल के नीचे कमसे कम दो पुलिस वालों की मौजूदगी चौबीसों घंटे होनी चाहिए। इससे ट्रैफिक व्यवस्था एवम स्थानीय लोगों सुरक्षा का एहसास भी होगा।  

अपडेट (24.12.2021 शाम 4:30 बजे)

झारखण्ड के डाल्टेनगंज निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक युवक की पहचान झारखण्ड राज्य के डाल्टेनगंज जिले के हामीदगंज निवासी श्वेतकेतु के रूप में रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक डाल्टेनगंज में नामी अपराधी के रूप में चर्चित था। इस घटना के पीछे गैंगवार बताया जा रहा है क्योंकि मृतक युवक श्वेतकेतु कुछ समय पहले ही डाल्टेनगंज में किसी गैंगस्टर के हत्या मामले में जेल से छूटा था।

फिलहाल बेख़ौफ़ अपराधियों की जांच में डेहरी पुलिस जुटी हुई है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *