गया-डेहरी-डीडीयू के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
होली के बाद दिल्ली लौटने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 3-3 ट्रिप चलेगी।
हालांकि रेलवे ने होली से पहले डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया रूट पर नई दिल्ली से घर वापस लौटने वालों के लिए एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाया था। वहीं अब होली के एक सप्ताह बाद इस रूट पर रेल यात्रियों के लिए प्रयागराज, कानपुर व आनंद विहार जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन कल यानि 15 मार्च से शुरू होगा।
होली के बाद से ही डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार लगी हुई है। नई दिल्ली जाने वाली महाबोधी, पूर्वा, पुरुषोत्तम एवम कालका नेताजी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में रिग्रेट की स्तिथि बनी हुई थी। अर्थात ऐसी स्तिथि में इन ट्रेनों में आपको वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पाएगी। नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में अभी भी आगामी एक सप्ताह तक के लिए स्लीपर कोच में रिग्रेट की स्तिथि बनी हुई है।
03617 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03617 गया जंक्शन से 15, 17 एवम 19 मार्च को दोपहर 2:15 बजे खुलेगी और 3:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। यहाँ से प्रस्थान के उपरांत यह ट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी।
03618 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 03618 आनंद विहार टर्मिनल से 16, 18 एवम 20 को सुबह 7 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 7:43 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। वहीँ इस ट्रेन का गया जंक्शन पर रात्रि 8:45 बजे आगमन होगा।
गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू जं, प्रयागराज जं एवम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।
इस ट्रेन में 24 कोच की संयोजन कुछ इस प्रकार है:- जनरल – 6, शयनयान – 12, तृतीय वातानुकूलित – 1, तृतीय वातानुकूलित सह द्वितीय वातानुकूलित – 3 एवम ब्रेकभान – 2.
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter