SIT टीम को मिली बड़ी कामयाबी, कबाड़ से बरामद हुई प्राचीन धूप घड़ी की सुई

SIT टीम को मिली बड़ी कामयाबी, कबाड़ से बरामद हुई प्राचीन धूप घड़ी की सुई

डेहरी ऑन सोन के एनीकट स्तिथ सिंचाई विभाग यांत्रिक कर्मशाला के मुख्य द्वार के पास 151 वर्ष पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्मित धूप घड़ी की तीन दिन पहले हुई चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी हुई धूप घड़ी के मेटल प्लेट को मोहन बिगहा स्तिथ कबाड़े के दूकान मालिक के घर से बरामद कर लिया है। धूप घड़ी चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर पुलिस मुख्यालय ने भी जिला पुलिस व जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) टीम को शाबाशी दी है।

रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने भी धूप घड़ी बरामद करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को ऑन द स्पॉट रिवॉर्ड दिया है। आपको बता दें कि 8 फरवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने सिंचाई विभाग यांत्रिक कर्मशाला के पास से धूप घड़ी के मेटल प्लेट/सुई को चोरी कर लिया था। डेहरी शहर के ऐतिहासिक धरोहर के चोरी होने के बाद सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। जिसके उपरांत रोहतास पुलिस द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वायड टीम को घटना स्थल पर लाया गया व मामलें की गहन जांच के लिए एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया गया था।

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी शहर के ऐतिहासिक धूप घड़ी को ले भागे चोर, छानबीन हेतु SIT टीम का हुआ गठन

डेहरी के एनीकट में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी आशीष भारती ने इसके लिए डेहरी एएसपी नवजोत सिमी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित किया था। एसपी ने बताया कि घटना के बाद डेहरी एएसपी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने धूप घड़ी चोरी मामले में कई संदिग्ध चोरों व कबाड़ा संचालकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू किया था। धूप घड़ी चोरी की घटना को पुलिस ने चुनौती लेते हुए बरामदगी के लिए दिन-रात एक कर दिया। हालांकि समय बीतने के साथ सामाजिक संगठनों में असंतोष भी पैदा हो रहा था।

2000 रूपए में बेच दिया था ऐतिहासिक धरोहर, कबाड़ वाले के घर से बरामद हुई ऐतिहासिक धूप घड़ी की सुई

इसी बीच शुक्रवार को ताबड़तोड़ चली छापेमारी कार्रवाई में भी नगर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहन बिगहा जीटी रोड के समीप एक कबाड़खाना पर कार्रवाई की। हालांकि पुलिस को देख भाग रहे कबाड़खाना संचालक मानिकचंद गुप्ता को पुलिस ने धर दबोचा और कड़ाई से पूछताछ के बाद कबाड़खाना संचालक के घर से धूप घड़ी की सुई को बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त मानिकचंद गुप्ता ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि धूप घड़ी के सुई को अज्ञात कंगाली से 2000 रूपए में खरीदा है और इस सुई को अच्छे दाम में बेचने के लिए घर में छुपा रखा था।

शुक्रवार की देर शाम होते ही शहर में आग की तरह खबर फैल गई कि चोरी की धूप घड़ी बरामद हो चुकी है। दूरभाष, सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से रोहतास पुलिस को बधाइयां भी मिलने लगी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बरामद की गई सुई के साथ रोहतास एसपी एवं अन्य पुलिसकर्मी

धूप घड़ी के मुख्य चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान जारी है : रोहतास एसपी

एसपी ने बताया कि कबाड़ा संचालक मानिकचंद गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद धूप घड़ी की सुई की चोरी कर बेचने वाले चोरों की पहचान भी कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसपी ने यह भी बताया कि बरामद धूप घड़ी को पुनः उसी स्थान पर लगाने के लिए एक सप्ताह के अंदर न्यायालय से अनुमति मिलते ही स्थापित किया जाएगा। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी बात हुई है, धूप घड़ी परिसर को बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।

एसआईटी टीम में शामिल जिन पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को धूप घड़ी परिसर में पुरस्कृत किया गया। उनमें डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार, विकास कुमार, धनराज सिंह, राजीव कुमार राय, राज किशोर सिंह, उमेश कुमार शर्मा, चालक सिपाही सर्वजीत कुमार व रोशन कुमार शामिल है। सभी पुरस्कृत पुलिसकर्मी डेहरी नगर थाना के ही है।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *