पिस्टल के साथ विडियो वायरल करने वाले युवकों को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार
डेहरी शहर में पुलिस लाइन के नजदीक कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ी के बोनट पर पिस्टल रखकर एक वीडियो बनाया गया था जिसके बाद यह वीडियो बीते कल काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा| जिस इलाके में यह वीडियो बनाया गया था वह इलाका काफी संवेदनशील है क्योंकि यह सड़क एसपी रोहतास कार्यालय, डीआईजी शाहाबाद कार्यालय एवं बीएमपी-2 आने जाने का मुख्य रास्ता है|
इसके बाद पुलिस प्रशासन को इस खबर की सूचना दी गई थी जिसके उपरांत रोहतास पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए मामले के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु रोहतास जिला के तीनों अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तकनीकी टीम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का एक विशेष टीम गठन किया गया था|
जिसके बाद बीते कल 8 अगस्त को ही पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सुचना मिली कि सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पिओ से घुम रहा है| इस सुचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डेहरी के नेतृत्व में इंद्रपुरी थाना एवं अन्य थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाया गया|
वाहन चेकिंग के दौरान इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया| पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि दोनों अभियुक्त डेहरी शहर के ही निवासी है| जिसमें से एक का नाम उज्जवल कुमार मिश्रा है जबकि दूसरे अभियुक्त का नाम विजय कुमार सिंह है|
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि इनलोगों के द्वारा ही गाड़ी के बोनट पर पिस्टल रखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था| रोहतास पुलिस ने काण्ड को दर्ज कर लिया है और अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है| इसके साथ साथ गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता किया जा रहा है| रोहतास पुलिस ने स्कॉर्पिओ एवं पिस्टल को भी बरामद कर लिया है|
एसपी रोहतास ने आम लोगों से किया अपील, वायरल होने के लिए नहीं करें गैर क़ानूनी कार्य
रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती जी द्वारा सभी लोगों से विशेषकर युवाओं से यह अपील भी किया कि इस प्रकार के वीडियो को देख कर दिग्भ्रमित ना हों और कोई भी गैर क़ानूनी कार्य ना करें| इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी गलत कार्य ना करें|
उनका यह भी कहना है कि अवैध हथियार को रखने एवं इस्तेमाल करने वालों को रोहतास पुलिस त्वरित कार्रवाई कर जेल भी भेजती है तथा जल्दी बेल भी नहीं होने देती है साथ ही सजा भी दिलवाती है|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter