एनीकट चाकूबाजी हत्याकांड में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, एक युवक हुआ गिरफ्तार
डेहरी शहर का सबसे सुरक्षित इलाका एनीकट में बीते शनिवार को दो गुटों के बीच चाकू के धार पर खूब मारपीट हुई| इस घटना में सखरा गाँव निवासी रितेश कुमार की मौत हो गई जबकि अन्य तीन जख़्मी युवकों का इलाज डेहरी स्तिथ एक निजी अस्पताल में चल रहा है| इस घटना के बाद सखरा मोड़ के पास ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शव रखकर सड़क को जाम कर दिया था|
ग्रामीणों एवं मृतक के पिता भूटानी ओझा का मुख्य मांग यह था कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए| इसके बाद पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया था कि जल्द से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके बाद लोगों ने जाम ख़त्म कर दिया था|
इस घटना के बाद लोगों में यह चर्चा का विषय के साथ साथ डर का माहौल भी बन गया क्योंकि एनीकट में रोजाना शहर के बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएँ पार्क एवं सोन तटीय प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए घूमने व शांत वातावरण में सुकून का ऐहसास करने के साथ साथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी आते है|
डेहरी की नयी एसडीपीओ नवजोत सिमी जी को पदभार ग्रहण के तुरंत बाद एनीकट हत्याकांड में मिली बड़ी सफलता
इसके बाद रविवार को डेहरी की नयी एसडीपीओ नवजोत सिमी जी ने पदभार ग्रहण किया और शनिवार को हुई चाकूबाजी हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित किया| नवजोत सिमी जी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर मनौरा निवासी चन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है|
रोहतास पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने डेहरी स्तिथ एसपी कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था| प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहतास एसपी ने घटना से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया और बताया कि इस केस में अग्रतर कार्यवाई जारी है|
उन्होंने यह भी बताया कि डेहरी पुलिस को निर्देशित किया गया है कि एनीकट स्तिथ झारखंडी मंदिर एवं पार्क के आस पास विशेष पेट्रोलिंग की जाए इसके साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए|
एसपी ने बताया कि घटना के बाद घायल युवक के बयान पर चार नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी नामजद मनौरा गांव के निवासी है। घटना के पीछे युवकों के दो गुटों का आपसी विवाद बताया गया है। एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही एनीकट क्षेत्र में झोपड़ियों व अन्य छोटे-मोटे दुकानों में नशे का कारोबार की सूचना मिली है। मीडिया से सवाल जवाब के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों ने बताया कि डेहरी स्तिथ सुधा दूध फैक्ट्री के पास नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है| जिस पर रोहतास एसपी ने कहा कि इस विषय का सत्यापन कर सर्च अभियान चलाया जाएगा एवं इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, उसे किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में डेहरी एसडीपीओ नवजोत सिमी, प्रभारी थानाध्यक्ष चरणजीत सिंह, एसआई मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी अनुमंडल को ‘स्पेशल इकोनॉमिक जोन’ के रूप में विकसित किया जाए : बबल कश्यप
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter