आसनसोल-धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पशेल ट्रेन
नवरात्रि पर्व के समापन के उपरांत रेल यात्रियों के सुविधा हेतु पूर्व रेलवे जोन ने आसनसोल-धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते आनंद विहार के लिए पूजा स्पशेल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के परिचालन से रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। नियमित चलने वाली ट्रेनों में पहले से ही लम्बी वेटिंग लिस्ट और रिग्रेट की स्तिथि बनी हुई है। ऐसे में इस ट्रेन के चलने से दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने के बाद अपने काम पर वापस लौटने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ट्रेन संख्या 03575/76 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 27 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 2-2 ट्रिप के चलेगी।
**आसनसोल-आनंद विहार तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार दोनों दिशाओं में 3-3 ट्रिप के लिए कर दिया गया है।
ट्रेन सख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन सख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर एवं 03 नवंबर (शुक्रवार) को आसनसोल जंक्शन से सुबह 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन धनबाद, कोडरमा, व गया रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 3:25 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव पर रुके हुए सुबह 8:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन
वापसी में ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर एवं 04 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11:55 बजे प्रस्थान करेगी। अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए सुबह 4:08 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन गया, कोडरमा व धनबाद रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10:20 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग आज शाम से शुरू हो चुकी है। बहुत जल्द ट्रेन संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। डेहरी ऑन सोन से नई दिल्ली के बीच सुगम यात्रा के लिए IRCTC वेबसाइट/मोबाइल एप्लीकेशन या फिर रेलवे टिकट काउंटर के माध्यम से आप टिकट बुक कर सकते है।
पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में गोविंदपुरी(कानपुर), प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा और धनबाद जंक्शन पर होगा।
**यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल होते हुए नहीं जाएगी इसीलिए इस ट्रेन का ठहराव गोविंदपुरी स्टेशन पर दिया गया है गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल की दुरी 4 किलोमीटर है।
ट्रेन का कोच संयोजन
इस ट्रेन का कोच संयोजन कुछ इस प्रकार है:- द्वितीय वातानुकूलित कोच-2, तृतीया वातानुकूलित कोच-6, शयनयान-8, जनरल-3, जेनेरेटर वैन-1 एसएलआर-1 और एक पैंट्री कार (तालाबंद स्तिथि में) समेत कुल 22 एलएचबी डिब्बें होंगे।
दिवाली एवं छठ पूजा के लिए डेहरी होते हुए चलेगी नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter