डेहरी बस स्टैंड में हुआ पुलिस चौकी का उद्घाटन, ट्रैफिक समेत अपराध नियंत्रण पर रहेगी नजर
डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बस स्टैंड में वर्षों से बंद पड़े पुलिस चौकी की शुरुआत बीते कल यानि बुधवार से कर दी गई है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बुधवार की दोपहर पुलिस चौकी सह यातायात नियंत्रण का उद्धघाटन किया। उद्धघाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्षो से बंद पड़े पुलिस चौकी के बारे में आसपास के लोगों व मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी।
जिसके बाद इस पुलिस चौकी को पुनः रंग-रोगन व मरम्मती कर इसे चालू किया गया है। आपको बता दें कि यात्रियों एवं आमजनों के सुरक्षा हेतु जीटी रोड बस स्टैंड के पास नब्बें के दशक में ही पुलिस चौकी स्थापित किया गया था। लेकिन बाद में किसी कारणवश इस चौकी को बंद कर दिया गया था। जिसे अब रोहतास एसपी के द्वारा एक बार फिर से शुरू किया गया है।
पुलिस चौकी के शुरू होने से बस स्टैंड एवं आसपास के इलाकें में चोरी छिनैती जैसी घटना पर पूर्णतः रोक लगेगी। वही बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करने वाले और असमाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई होगी। वहीं डेहरी-डालमियानगर के इस अंतर्राज्यीय बस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों विशेषकर महिला एवं बुजुर्ग यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
इस पुलिस चौकी में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा नगर थानाध्यक्ष के अधीन पुलिसकर्मी कार्यरत रहेंगे। पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर ढंग से नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी। इस पुलिस चौकी सह यातायात नियंत्रण कक्ष का प्रभार जमालुद्दीन अंसारी को दिया गया है। पुलिस चौकी खुलने से बस मालिकों व यात्रियों ने खुशी व्यक्त किया। इस मौके पर डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी ऑन सोन होते हुए शालीमार से वाराणसी के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter