4 अप्रैल से गढ़वा रोड जंक्शन नहीं जाएगी पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, रूट में हुआ बदलाव

4 अप्रैल से गढ़वा रोड जंक्शन नहीं जाएगी पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, रूट में हुआ बदलाव

पटना-गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते सिंगरौली तक चलने वाली ट्रेन संख्या 13349/50 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस अब 4 अप्रैल से गढ़वा रोड तक नहीं जाएगी। यानि 4 अप्रैल से गढ़वा रोड जंक्शन (GHD) के रेल यात्री पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से वंचित रह जाएंगे।

पटना से सिंगरौली जाने के क्रम में यह ट्रेन अब सिगसिगी रेलवे स्टेशन से गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा (GHQ) होते हुए सिंगरौली के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं सिंगरौली से पटना जाने के क्रम में भी यह गढ़वा (GHQ) से गढ़वा लिंक केबिन होते हुए सिगसिगी के लिए चली जाएगी। अब इस ट्रेन का इंजन रिवर्सल और ठहराव गढ़वा रोड (GHD) पर नहीं होगा।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 7 दिसंबर 2021 को सीआरएस, कोलकाता ए.एम. चौधरी द्वारा गढ़वा रोड लिंक केबिन-गढ़वा के बीच नवनिर्मित विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण एवं तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था। इस दौरान धनबाद मंडल के डीआरएम आशीष बंसल समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

गढ़वा रोड में ट्रेनों का शंटिंग होगा ख़त्म, समय की होगी बचत : पूर्व मध्य रेलवे

रेलवे का कहना है कि गढ़वा लिंक केबिन के शुरू हो जाने के कारण सोन नगर-डेहरी ऑन सोन की ओर जाने वाली गाड़िया अब गढ़वा से गढ़वा लिंक केबिन के रास्ते सिगसिगी होते हुए सोन नगर के लिए निकल जाएगी। वहीं डेहरी ऑन सोन-सोन नगर से आने वाली गाड़िया सिगसिगी-गढ़वा लिंक केबिन के रास्ते गढ़वा होते हुए चोपन की ओर निकल जाएगी।

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का नया ट्रेन रूट
Image Source:- Google Map

इससे गढ़वा रोड (GHD) पर ट्रेनों का शंटिंग ख़त्म हो जाएगा और इसके साथ-साथ इस स्टेशन पर इंजन रिवर्सल भी नहीं करना पड़ेगा। इससे एक ओर जहां संरक्षा में तो वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर इससे समय की भी बचत होगी।

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस :- सिंगरौली से गढ़वा के बीच हुआ समय में बदलाव

4 अप्रैल से ट्रेन संख्या 13349/50 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के समय सारणी को परिवर्तित किया गया है। इस ट्रेन के समय में बदलाव सिर्फ गढ़वा से सिंगरौली के बीच किया गया है जबकि सिगसिगी से पटना के बीच समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ट्रेन संख्या 13350 ट्रेन संख्या 13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13349 ट्रेन संख्या 13349
आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान
01:5001:55गढ़वा 22:4522:50
02:2502:27नगर उंटारी 21:4221:44
02:5602:58दुद्धी नगर 21:1121:13
03:3003:32रेणुकूट 20:4820:50
04:1004:40चोपन 19:4518:15
06:45—-सिंगरौली 18:40—-
समय-सारणी

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से गढ़वा रोड तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अब गढ़वा रोड जाने के लिए पलामू एक्सप्रेस या फिर डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड रेलखंड के बीच चलने वाली अन्य ट्रेनों से यात्रा करना पड़ेगा। वहीं गढ़वा रोड के रेल यात्रियों को अब सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए गढ़वा स्टेशन आना होगा।

इस खबर को भी पढ़ें:- वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे : डेहरी अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरेगी 6 लेन की चौड़ी सड़क

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *