शाहाबाद क्षेत्र का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहाँ रूकती है राजधानी एक्सप्रेस

शाहाबाद क्षेत्र का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहाँ रूकती है राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस :- बिहार के शाहाबाद क्षेत्र में कई ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण शहर है। 90 के दशक में ऐतिहासिक शाहाबाद जिला को रोहतास, भोजपुर, बक्सर एवं कैमूर जिले में विभाजित किया था। इन चार जिलों में कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन भी है। जिसमें सबसे प्रमुख आरा, बक्सर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम एवं भभुआ रोड रेलवे स्टेशन है।

इसमें रोहतास जिले की कहानी थोड़ी से अलग है क्योंकि इस जिले में मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर डेहरी ऑन सोन और सासाराम दो प्रमुख रेलवे स्टेशन है। रोहतास जिला का मुख्यालय होने के कारण प्रमुख स्टेशनों की सूचि में सासाराम का होना जायज है। लेकिन सिर्फ एक अनुमंडल के तौर पर डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

dehri on sone station
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पुरे शाहाबाद के साथ साथ पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसके अतिरिक्त यह झारखंड के बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन रेलखंड का भी अटूट हिस्सा है।

शाहाबाद क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का गौरव सिर्फ डेहरी ऑन सोन को प्राप्त है

शाहाबाद जिले एवं गया-डीडीयू रेलखंड के बीच डेहरी ऑन सोन एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जहाँ 20839/40 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (वाया बोकारो स्टील सिटी) का ठहराव है। इसके अतिरिक्त पुरे शाहाबाद व गया-डीडीयू रेलखंड के बीच कोई भी ऐसा रेलवे स्टेशन नहीं है जहाँ राजधानी श्रेणी की किसी भी ट्रेन का ठहराव होता है।

rajdhani-express-at-dehri-station
20839/40 Ranchi-New Delhi Rajdhani Express

किसी भी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना गर्व की बात होती है क्योंकि राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव भारतीय रेलवे के बेहद महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर ही होता है। शाहाबाद क्षेत्र में यह सौभाग्य डेहरी ऑन सोन के रेलयात्रियों को प्राप्त है।

इस आर्टिकल को भी पढ़ें :- डेहरी ऑन सोन – औद्योगिक नगरी, पर्यटन क्षेत्र व सोन तट पर स्तिथ महत्वपूर्ण शहर

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *