चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, आज माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, आज माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

चैत्र नवरात्रि – माँ दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि पूजा एवं हिन्दू नववर्ष की शुरुवात 13 अप्रैल यानि आज से शुरू हो रही है| नवसंवत्सर 2078 के साथ नवपंचांग या नव वर्ष का भी शुभारंभ हो रहा है। माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना आज से शुरू हो जाएगी| इस बार नवरात्रि पुरे नौ दिन का होगा अथवा इस बार किसी तिथि का क्षय नहीं है|

चैत्र नवरात्रि
जय शिव कला मंदिर, स्टेशन रोड डेहरी

नवरात्रि पर्व का पहला दिन जहां मां शैलपुत्रि की पूजा से शुरू होता है, वहीं समाप्ति भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के दिन होती है। नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना या घट स्थापना से की जाती है|

चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना

नवरात्रि के शुरू होते ही मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारें लगनी शुरू हो जाती है लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी श्रद्धालुओं को कोरोना के कारण माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-पाठ अपने अपने घर पर ही करना होगा|

कोरोना के कारण सभी धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी गई जबकि आमजनों के लिए सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है|

चैत्र नवरात्रि:- माँ दुर्गा के इन 9 स्वरूपों की जाती है पूजा

दिनांक तिथि माँ दुर्गा के रूपों की पूजा
13 अप्रैल प्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा
14 अप्रैल द्वितीय माँ ब्रह्मचारिणी पूजा
15 अप्रैल तृतीया माँ चंद्रघंटा पूजा
16 अप्रैल चतुर्थी माँ कुष्मांडा पूजा
17 अप्रैल पंचमी माँ स्कंदमाता पूजा
18 अप्रैल षष्ठी माँ कात्यायनी पूजा
19 अप्रैल सप्तमी माँ कालरात्रि पूजा
20 अप्रैल अष्ठमी माँ महगौरी पूजा
21 अप्रैल नवमी माँ सिद्धिदात्री पूजा, रामनवमी पूजा
22 अप्रैल दशमी नवरात्रि पारण

डेहरी में रामनवमी के दिन नहीं निकलेगा जुलूस : एसडीएम, डेहरी अनुमंडल  

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन कराने के लिए डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने नगर पूजा समिति के सदस्यों के साथ पिछले दिन बैठक किया था|

इस बैठक में एसडीएम ने बताया कि रामनवमी त्यौहार के मौके पर किसी भी प्रकार के शोभायात्रा या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है| अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि इस बार घरों पर ही सुरक्षित तरीके से इस त्यौहार को मनाया जाए|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *