डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया के रास्ते चलेगी मदार (अजमेर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09609/10 मदार-हावड़ा-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन वाया जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज, डेहरी ऑन सोन, गया, धनबाद, आसनसोल के रास्ते किया जाना है। यह ट्रेन मदार से 14, 21 अप्रैल 2024 व हावड़ा से 16, 23 अप्रैल 2024 को चलेगी।
वर्तमान समय में जयपुर, अजमेर व जोधपुर से डेहरी ऑन सोन व गया जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेनों में रिग्रेट अथवा काफी ज्यादा वेटिंग की स्थिति बनी हुई है इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ट्रेन संख्या 09609 मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है। यात्रीगण इसका लाभ उठाना शुरू कर चुके है।
ट्रेन संख्या 09609 मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09609 मदार – हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 एवं 21 अप्रैल दिन रविवार को मदार रेलवे स्टेशन से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:53 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और शाम 6 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09610 हावड़ा-मदार स्पेशल ट्रेन
जबकि ट्रेन संख्या 09610 हावड़ा – मदार स्पेशल ट्रेन 16 एवम 23 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी और लगभग बारह घंटे बाद रात्रि 2:55 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए यह ट्रेन दिन बुधवार रात्रि 9:55 बजे यह ट्रेन मदार जंक्शन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवम बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर होगा।
इस ट्रेन में 4 तृतीय वातानुकूलित, 12 शयनयान, 2 सामान्य व 2 गार्ड कोच समेत कुल 20 कोच होंगे।
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter