होली बाद गया-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को होगी सुविधा

होली बाद गया-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को होगी सुविधा

परिवार के साथ होली का त्यौहार मनाने के बाद दिल्ली व आस पास के इलाकों से अपने घर लौटे हुए सभी लोग वापस अपने काम कामकाज़ की ओर लौटने की तैयारी में लग जाएंगे। इस कारणवश गया जं-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू जं रेलखंड पर चलने वाली सभी नियमित ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी है। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली बाद वापस लौटने वाले रेल यात्रियों के लिए गया-पुरानी दिल्ली जं स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

होली ख़त्म होने के बाद गया और पुरानी दिल्ली जं के बीच दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन में 12 सामान्य डिब्बें, 8 शयनयान डिब्बें, 2 वातानुकूलित थ्री टियर डिब्बें एवं 2 ब्रेक भान समेत कुल 24 डिब्बें होंगे।

ट्रेन संख्या 02397 गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से पुरानी दिल्ली जंक्शन के लिए 22 मार्च व 25 मार्च को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 02398 दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन 23 मार्च व 26 मार्च को पुरानी दिल्ली जंक्शन से गया के लिए प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेन के परिचालन से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

डेहरी ऑन सोन के रेल यात्रियों के लिए 02397/98 गया-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 02397 गया जंक्शन से 22 व 25 मार्च की सुबह 7:10 बजे प्रस्थान करेगी और अपने पहले ठहराव डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:08 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11:35 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

dehri-on-sone-railway-station
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन

वहीं ट्रेन संख्या 02398 पुरानी दिल्ली जं से 23 व 26 मार्च को सुबह 8:10 बजे प्रस्थान करेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अपने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रात्रि 9:35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अपने अंतिम पड़ाव गया जंक्शन पर रात्रि 11 बजे पहुंचेगी।

उपरोक्त ट्रेन गया से पुरानी दिल्ली के बीच डेहरी ऑन सोन, सासाराम, डीडीयू जं, प्रयागराज जं, कानपुर और गाज़ियाबाद में रुकेगी।

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी बस स्टैंड में हुआ पुलिस चौकी का उद्घाटन, ट्रैफिक समेत अपराध नियंत्रण पर रहेगी नजर

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *