डेहरी : झारखंड से आनंद विहार के लिए शुरू होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
डेहरी ऑन सोन से झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है| हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है| यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन को पटरी पर लौटने की अनुमति दे दी है|
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया-आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन की आधिकारिक सुचना दी है| आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन त्रिसाप्ताहिक ट्रेन के रूप में होगा|
यह ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के गोमो जं-कोडरमा-गया जं-डेहरी ऑन सोन-पंडित दिन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते हटिया से आंनद विहार टर्मिनल के बीच अपना सफर तय करेगी|
ट्रेन संख्या 02579 हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून से 27 जून तक होगा| यह ट्रेन हटिया स्टेशन से प्रत्येक बुधवार , शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 2:35 बजे आनंद विहार के लिए प्रस्थान करेगी|
जबकि ट्रेन संख्या 02580 आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 जून से 28 जून तक होगा| यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक गुरूवार, शनिवार एवं सोमवार को रात्रि 8:45 बजे हटिया के लिए प्रस्थान करेगी|
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन – झारखंड स्वर्ण जयंती स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में आगमन/प्रस्थान की समय सारणी
ट्रेन संख्या 02579 हटिया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10:40 बजे पहुंचेगी| वहीं ट्रेन संख्या 02580 आनंद विहार-हटिया स्पेशल ट्रेन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर सुबह 8:40 बजे पहुंचेगी|
इस ट्रेन का कोच संयोजक कुछ इस प्रकार है| इस ट्रेन में 2 पावर कार, 2 द्वितीय वातानुकूलित कोच, 6 तृतीय वातानुकूलित कोच, 7 शयनयान कोच, 4 सामान्य कोच और 1 पैंट्री मौजूद रहेंगे|
ट्रेन संख्या 02579 एवं 02580 के लिए ऑनलाइन एवं रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुकिंग की सेवा शुरू हो चुकी है|
यात्रा के दौरान कोरोना से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter