कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मॉडल स्कूल डालमियानगर में होगा निःशुल्क इलाज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मॉडल स्कूल डालमियानगर में होगा निःशुल्क इलाज

आस्था क्रिएचर्स एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा डेहरी ऑन सोन के डालमियानगर स्तिथ मॉडल स्कूल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा शुरू की गई है| निःशुल्क इलाज की सुविधा से गरीब लोगों या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी| वैसे लोग जो पैसों के आभाव के कारण अन्य अस्पतालों में अपना इलाज नहीं करा पा रहें है उनके लिए अपने ही शहर में बिना किसी खर्च के अब इलाज कराना संभव हो पाएगा|

मॉडल स्कूल डालमियानगर में ऑक्सीजन सिलिंडर युक्त 50 बेड वाली इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन बीते कल डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया| डेहरी एसडीएम ने बताया कि इस कार्य एवं कार्य स्थल के लिए एनजीओ ने सबसे पहले रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से बातचीत किया था जिसके उपरांत डेहरी एसडीएम के द्वारा मॉडल स्कूल कैंपस को इनके जिम्मे सौंप दिया गया|

model school, dalmianagar
मॉडल स्कूल कैंपस, डालमियानगर

डेहरी एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर शुरू करने वाली टीम के कार्य को सराहनीय पहल बताया और कहा कि इससे यहाँ के लोगों को काफी फायदा होगा| फिलहाल इस कोविड केयर सेंटर की शुरुवात 15 बेड के साथ शुरू हुई है और एक हफ्ते के अंदर इसे 50 बेड तक करने की योजना है|

सबसे बड़ी बात यह है कि यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों के मुफ्त इलाज के साथ साथ दवाई और खाना भी मुफ्त में दिया जाएगा|

आपको बता दे कि इस कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए शहर के युवा एवं अनुभवी डॉक्टर्स की टीम अपना सहयोग देंगे जिसमें डॉक्टर आनंद प्रकाश (MBBS, MS) के नेतृत्व में डॉक्टर राज आर्यन (MBBS, MD) और डॉक्टर सौरभ (MBBS) मौजूद रहेंगे|

कोरोना महामारी के इस दौर में इस नेक कार्य से जुड़े तमाम लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है| इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्त्ता धीरज सिंह, सुशील पांडेय, अमितेश चौधरी, अंशुमान प्रीत समेत अन्य लोग भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *