पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न ट्रेनों में बिना आरक्षित टिकट के भी कर पाएंगे यात्रा
यात्रियों के सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बहुत ही शानदार निर्णय लिया गया है। इससे दिवाली एवं छठ पूजा के समय रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। पूर्व मध्य रेलवे ने वर्तमान समय में परिचालन हो रहे विभिन्न इंटरसिटी/मेल एक्सप्रेस के 2S यानि साधारण श्रेणी के कुछ डिब्बों को आरक्षित (Reserved) कोच से अनारक्षित (Unreserved) कोच में बदलने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में ट्रेनों के अंदर भीड़ को कम करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों के जेनेरल (साधारण) कोच में आरक्षित टिकट की व्यवस्था लागू कर दी थी। जिसके बाद से यात्रियों को जेनेरल कोच में भी आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करना पड़ता है।
हालांकि रेलवे में इस नियम में थोड़ा सा बदलाव किया है और अब विभिन्न ट्रेनों के कुछ डिब्बों को पहले की तरह अनारक्षित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वो ट्रेन खुलने से कुछ समय पहले साधारण टिकट लेकर भी यात्रा कर पाएंगे।
डेहरी ऑन सोन से गुजरने/खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों के डिब्बों को किया गया अनारक्षित
डेहरी ऑन सोन से यात्रा करने यात्रियों को भी अब इसका फायदा मिलेगा क्योंकि डेहरी स्टेशन से गुजरने/खुलने में वाली कुछ ट्रेनों में भी इस बदलाव को लागू किया गया है।
ट्रेन संख्या 03305/06 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल में जेनेरल श्रेणी के कुल 16 कोच है और वर्तमान समय में आरक्षित श्रेणी के रूप में चल रही है।
लेकिन दिनांक 26 अक्टूबर 2021 यानि आज से डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल के कोच संख्या D-13, D-14, D-15 एवं D-16 में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की मंजूरी दे दी गई है। यानि अब आप जेनेरल टिकट काउंटर से टिकट लेकर कोरोना काल के पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे।
ट्रेन संख्या 03347/48 पटना-बरकाकाना पलामु स्पेशल एक्सप्रेस में चार साधारण श्रेणी के डिब्बों में से तीन (D-2, D-3 एवं D-4) डिब्बों को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर दिया है। अब आप पटना एवं बरकाकाना के बीच उपरोक्त तीन डिब्बों में जेनेरल टिकट काउंटर से टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे।
03243/44 भभुआ-पटना इंटरसिटी स्पेशल (वाया गया जं) में कुल 22 साधारण श्रेणी के डिब्बें है। जिसमें में से कोच संख्या D-19, D-20, D-21 एवं D-22 यानि कुल 4 डिब्बों को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 03349/50 पटना-सिंगरौली स्पेशल में भी चार साधारण श्रेणी के डिब्बों में से तीन (D-2, D-3 एवं D-4) डिब्बों को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर दिया है।
उपरोक्त सभी ट्रेनों में यह सुविधा 26 अक्टूबर 2021 से शुरू कर दी गई है।
इस खबर को भी पढ़ें:- दिवाली व छठ पूजा में नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, गया-नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter