रोहतास DM ने डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा हालचाल

रोहतास DM ने डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा हालचाल

बिहार में कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप देखते हुए राज्य के कई सदर एवं अनुमंडल अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर (DCHC) के रूप में तब्दील किया गया था जिसमें डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया गया था जहाँ वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है|

इसी क्रम में रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड केयर सेंटर, अस्पताल परिसर में साफ़-सफाई, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं टीकाकरण समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल भी पूछा|

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ साथ डेहरी अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे|

आपको बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है| कुछ दिनों पहले तक डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग 32 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था लेकिन अब यह संख्या घटकर मात्र 14-15 रह गई है|

अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी ऑन सोन

डेहरी अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर संजय के मुताबिक अभी तक इस अस्पताल से 200 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं| रोहतास जिलाधिकारी ने इसके लिए चिकित्सा कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सकों की मेहनत, चिकित्सा कर्मियों की सेवा भाव एवं आमलोगों में जागरूकता से ही मरीज स्वस्थ हो रहें है|

रोहतास जिलाधिकारी ने टीकाकारण का समीक्षा भी किया और मांग के हिसाब से वैक्सीन की आपूर्ति का जायजा भी लिया| उन्होंने बताया कि टीकाकारण की स्तिथि यहाँ अच्छी है और लोग जागरूक भी है, इस जागरूकता को बनाए रखने की जरुरत है|

डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में अन्य जरुरी सुविधाएं भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा|

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी रेलवे अस्पताल में रेल कर्मियों के लिए लगा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *