डेहरी ऑन सोन के रास्ते रांची से लखनऊ चारबाग के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दिवाली एवं छठ पूजा के ठीक पहले रेल यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची एवं लखनऊ के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पर्व-त्यौहार के मौके पर रेल यात्रियों को अपने घर वापस लौटने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है ऐसे में स्पेशल ट्रेन रेल यात्रियों के लिए उम्मीद की एक किरण होती है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल ने ट्विटर के माध्यम से रेल यात्रियों को यह सुचना दिया है कि ट्रेन संख्या 08611/12 रांची-लखनऊ स्पेशल ट्रेन रांची एवं लखनऊ से एक-एक ट्रिप के लिए चलेगी।
ट्रेन संख्या 08611 रांची-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को रांची स्टेशन से शाम 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08612 लखनऊ-रांची स्पेशल 4 नवंबर को सुबह 9 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे रांची जंक्शन पहुंचेगी।
बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-बनारस के रास्ते चलेगी रांची-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 08611 रांची-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन रांची जंक्शन से शाम 8:10 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 5:20 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 08612 लखनऊ-रांची पूजा स्पेशल ट्रेन लखनऊ चारबाग से सुबह 9 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:22 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
रांची-लखनऊ के बीच यह ट्रेन मुरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, राय, टोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, उंटारी रोड, मुहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला , नबीनगर रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, बनारस, जंघई, प्रतापगढ़ एवं रायबरेली जंक्शन पर रुकेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन :- रांची-लखनऊ स्पेशल में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू, अभी भी उपलब्ध है कन्फर्म टिकट
इस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा आज से शुरू कर दिया गया है। आज शाम तक ट्रेन संख्या 08611 एवं 08612 में सेकंड सिटींग (2S) में 300 से अधिक, शयनयान में 200 से अधिक एवं थर्ड एसी में लगभग 30 सीटें उपलब्ध थी।
रांची-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी (2S) के 4 कोच, स्लीपर के 6 कोच एवं वातानुकूलित थ्री टियर के 1 कोच समेत कुल 13 कोच होंगे।
इस खबर को भी पढ़ें:- दिवाली व छठ पूजा में नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, गया-नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter