दिवाली एवं छठ पूजा के लिए डेहरी होते हुए चलेगी नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन
नवंबर महीने में दिवाली एवं छठ पूजा के लिए बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से डेहरी ऑन सोन होते हुए गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह थी कि नई दिल्ली/आनंद विहार से बिहार आने वाले ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी लाइन के साथ कुछ ट्रेनों में रिग्रेट की स्तिथि बनी हुई है। लेकिन अब स्पेशल ट्रेन के परिचालन से रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और अपने घर लौटने में राहत मिलेगी।
ट्रेन संख्या 01677/78 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली (दिवाली एवं छठ पूजा) स्पेशल ट्रेन का परिचालन द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के तौर पर 6 नवंबर से 28 नवंबर तक दोनों दिशाओं में 7-7 ट्रिप के लिए होगा।
“ट्रेन संख्या 01677 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है जबकि ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग दिनांक 21.10.2023 को सुबह 8 बजे से शुरू कर दी गई है”। अधिक जानकारी के अपने नजदीकी टिकट काउंटर या IRCTC की वेबसाईट/मोबाइल एप्लीकेशन पर करें।
ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार एवं शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए रात्रि 10:35 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थान गया जंक्शन पर मध्य रात्रि 12:30 बजे पहुँचेगी।
ट्रेन संख्या 01677 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01677 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन रेलवे स्टेशन से मंगलवार एवं शनिवार को सुबह 07:35 बजे चलेगी और अपने पहले ठहराव पर सुबह 8:25 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए रात्रि 11:35 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
ट्रेन का ठहराव एवं कोच संयोजन
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में गाज़ियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे जिसमें 5 जनरल, 10 शयनयान, 2 द्वितीय वातानुकूलित, 2 तृतीय वातानुकूलित एवं 1 एसएलआर डिब्बा होगा।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter