डेहरी अनुमंडल को ‘स्पेशल इकोनॉमिक जोन’ के रूप में विकसित किया जाए : बबल कश्यप
डेहरी ऑन सोन में बीते कल डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के संयुक्त प्रयास से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था| इस कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जी शाम छह बजे डेहरी पहुँचे| इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि डेहरी अनुमंडल में बंद पड़ें फैक्टरियों एवं नए उद्योग को इस क्षेत्र में स्थापित करने हेतु उद्योग मंत्री के साथ जिले के व्यापारियों का सीधा संवाद हो सकें|
कैट शाहाबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप जी ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जी का स्वागत किया और जिले एवं डेहरी अनुमंडल में नए उद्योग लगाने हेतु विस्तार से चर्चा किया| बबल कश्यप ने बताया कि डेहरी डालमियानगर का इतिहास स्वर्णिम एवं काफी पुराना है| आजादी के पहले से ही डालमियानगर इंडस्ट्रीज समेत अन्य छोटे बड़े इंडस्ट्रीज के कारण डेहरी शहर को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता रहा है|
इस इंडस्ट्रियल इलाके की पहचान देश ही नहीं बल्कि पुरे एशिया महादेश के मानचित्र पर मौजूद था| उस समय डेहरी डालमियानगर काफी विकसित शहर हुआ करता था और किसी भी सुविधा के लिए यहाँ के लोगों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ता था|
फिर न जाने इस शहर को किसकी नजर लगी और धीरे-धीरे सभी उद्योग धंधे बंद होने लगे और इसके साथ साथ शहर भी बेहाल होने लगा| बबल कश्यप ने अपनी बातों को रखते हुए बताया कि अब डेहरी अनुमंडल के सभी लोगों की उमीदें शाहनवाज हुसैन जी पर है और लोगों को पूरा उम्मीद है कि शाहनवाज जी रहते हुए डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में टेक्सटाइल इंडस्ट्री समेत अन्य इंडस्ट्रीज को लगाया जायेगा|
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए मौजूद है कई सौ एकड़ जमीन
उद्योग लगाने के लिए डेहरी अनुमंडल में प्रयाप्त जगह मौजूद है जैसे बांक में 500 एकड़ की जमीन, बंजारी में बंद पड़ें पीपीसीएल फैक्ट्री की जमीन, पहलेजा स्तिथ जेवीएल फैक्ट्री की जमीन व सुवरा मैदान में मौजूद बियाडा की जमीन| अगर इन सभी जगहों पर उद्योग लगाया जाएगा तो काफी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा व इससे स्थानीय लोगों का पलायन भी रुकेगा|
इसके अतिरिक्त व्यापारी वर्ग के लोगों ने डेहरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स व कैट के माध्यम से अपनी अपनी समस्याओं को उद्योग मंत्री के समक्ष रखा और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने हेतु मांग की है|
डेहरी अनुमंडल को पुनः औद्योगिक नगरी बनाने हेतु कैट ने उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कैट अध्यक्ष बबल कश्यप व टीम डेहरियंस के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया चार-पांच पन्ने का लिखित ज्ञापन भी सौंपा जिसमें डेहरी अनुमंडल में मौजूद प्राकृतिक संसाधन, खनिज सम्पदा का भंडार, पानी, सिंचाई व बिजली की उपलब्धता, रेल, रोड की बेहद शानदार कनेक्टिविटी, रॉ मैटेरियल्स की मौजूदगी व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंकित किया गया है जिससे इस क्षेत्र में बिना किसी परेशानी के उद्योग का जाल बुना जा सकता है|
जिसके कारण इस क्षेत्र का विकास स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के रूप में आसानी से किया जा सकेगा| उद्योग लगाने के लिए डेहरी अनुमंडल का सोन तटीय बहुत ही अनुकूल है|
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए ज्ञापन को आप पढ़ सकते है जिसमें तमाम वो कारण बताए गए है जिससे इस क्षेत्र का विकास एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पुनः हो सकता है और इस क्षेत्र का स्वर्णिम काल एक बार फिर लौट सकता है|
इस ज्ञापन को टीम डेहरियंस के सदस्य सोनू गुप्ता ने उद्योग मंत्री को दिया और इसके बाद उद्योग मंत्री ने ज्ञापन को पढ़ा भी और उससे काफी प्रभावित भी हुए| शाहनवाज हुसैन ने तारीफ़ करते हुए कहा कि सभी सदस्यों द्वारा काफी गहन छानबीन करके इस ज्ञापन को तैयार किया गया है|
डालमियानगर रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरु करने की जरुरत : बबल कश्यप
बबल कश्यप ने उद्योग मंत्री को बताया कि डालमियानगर रेल कारखाना को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है इस कारखाने के साथ यहाँ के लोगों का पहचान व इमोशन जुड़ा हुआ है इसलिए इस कारखाना को जल्द से जल्द से शुरू करने पर विचार किया जाना चाहिए|
शाहनवाज हुसैन ने डेहरी स्तिथ सुअरा एयरपोर्ट पर बियाडा की 79 एकड़ भूमि का लिया जायजा
उद्योग मंत्री ने बीते शाम सुअरा एयरपोर्ट पर मौजूद 79 एकड़ की भूमि का जायजा लिया इसके यहाँ बन रहें वूलेन स्पिनिंग मिल का भी निरीक्षण किया| उन्होंने बतया कि वूलेन स्पिनिंग मिल उद्योग विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है| इसके तैयार होने के बाद कम्बल व अन्य वूलेन उत्पादों का प्रोडक्शन शुरू होगा|
उन्होंने बताया कि टेक्सटाइल पॉलिसी बहुत जल्द बनाने वाला हूँ जिससे दूसरे राज्यों के उद्योगपति बिहार में निवेश करेंगे और इसका सबसे अधिक फायदा डेहरी को होगा व डेहरी अनुमंडल टेक्सटाइल का हब बनेगा|
इस मौके पर डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, प्रदेश महामंत्री अजय यादव, एमएलसी निवेदिता सिंह जी समेत अन्य लोग मजूद थे|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter