कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से चलेगी

कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से चलेगी

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है| कोलकाता-आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है| रेलवे बोर्ड ने इसकी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है|

ट्रेन संख्या 03167 कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार को होगा, कोलकाता से यह ट्रेन दोपहर 12:10 बजे खुलेगी और शाम 7:47 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी| ट्रेन संख्या 03167 का परिचालन 15 अप्रैल से 24 जून तक होगा|

dehri-on-sone-railway-station

जबकि ट्रेन संख्या 03168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन प्रत्येक शनिवार को होगा, आगरा कैंट से यह ट्रेन सुबह 5:10 बजे खुलेगी और रात 10:34 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी| ट्रेन संख्या 03168 का परिचालन 17 अप्रैल से 26 जून तक होगा|

कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक स्पेशल का इन सभी स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोलकाता से आगरा कैंट के बीच आसनसोल, धनबाद, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पीडीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी और मथुरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा|

ट्रेन संख्या 03167 में टिकट बुकिंग की सुविधा 9 अप्रैल सुबह 8 बजे से पीआरएस काउंटर एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी जायेगी |

इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के चार , शयनयान के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पाँच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के एक कोच के अलावे एक पैंट्री कार और दो पावर कार समेत कुल 22 कोच लगेंगे|

Also Read:- 16 अप्रैल से शुरू होगा हावड़ा-लालकुआँ सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *