डेहरी से बरवाडीह व बरकाकाना के बीच तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन
डेहरी ऑन सोन से गढ़वा रोड, डालटनगंज होते हुए बरवाडीह जंक्शन एवं बरकाकाना जंक्शन तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के काफी अच्छी खबर है| इस रूट पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अगले दो दिनों के अंदर शुरू किया जाएगा| इससे सम्बंधित सुचना बहुत जल्द पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा|
व्यवसाय एवं आर्थिक दृष्टिकोण से यह रूट काफी महत्वपूर्ण है और इस रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होना बहुत जरुरी था| डेहरी से बरवाडीह होते हुए बरकाकाना के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की संख्या काफी अधिक है जिसमें कई लोग रोजाना डेहरी से बरवाडीह होते हुए बरकाकाना के बीच सफर करते है|
कोरोना के कारण पिछले वर्ष मार्च माह के अंत में सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद किया गया था उस समय के बाद अन्य यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू भी हो गया लेकिन डेहरी से बरवाडीह के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं शुरू किया गया था| अब लगभग 15 महीने से अधिक समय के बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है|
इस खबर को पढ़ें:- एक अगस्त से शुरू होगा डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह एवं बरकाकाना के बीच तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को होगी सहूलियत
ट्रेन संख्या 53349/50 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर, 53357/58 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन एवं 53611/12 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन अगले दो दिनों में शुरू हो जायेगी|
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहटा में रेलयात्रियों ने पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी लेकिन रेलवे ने इस मांग को अनदेखा कर दिया था जिसके बाद स्थानीय रेलयात्रियों ने करीबन डेढ़ घंटे पटरी पर हंगामा किया और तब तक सभी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा| बिहटा पुलिस और आरपीएफ ने यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया|
इसके बाद आनन फानन में पूर्व मध्य रेलवे ने 20 पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दे दी है| जिसमें में से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह एवं बरकाकाना के बीच होना है|
हालांकि ट्रेन संख्या 03341/42 डेहरी ऑन सोन – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन पिछले कुछ महीनों से नए समय सारणी के हिसाब से हो रहा है लेकिन उम्मीद है अब यह ट्रेन 53357/58 के अनुसार अपने पुराने समय पर चलेगी|
इस खबर को भी पढ़ें:- नए समय सारणी के साथ चलेगी डेहरी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन
वर्तमान समय में सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन होने कारण इस ट्रेन में काफी भीड़ भी होती है| लेकिन अब डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी|
बहुत जल्द इसकी पूरी समय सारणी पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी की जायेगी जिसके बाद आप उपरोक्त सभी ट्रेनों की समय सारणी की जानकारी इस वेबसाइट पर देख पाएंगे|
वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ठहरने/खुलने वाली सभी ट्रेनों की ” समय सारणी ” को आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter