डेहरी शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

डेहरी शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद् की सभापति महोदया विशाखा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सशक्त समिति की बैठक हुई थी जिसमें समिति सदस्यों द्वारा शहर के विकास हेतु अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया था| जिसमें कुल 22 महत्वपूर्ण एजेंडो पर मुहर लगी थी उन्हीं में एक मुद्दा यह भी था कि डेहरी-डालमियानगर के सभी चौक-चौराहों पर अल्ट्रा हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरा (UHD CCTV Camera) लगाया जाए|

सोमवार को इस विषय पर डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद् कर्यालय में बैठक हुई और अगले ही दिन मंगलवार को पटना से एक टीम सर्वे के लिए डेहरी शहर पहुँच गई| पटना से आई सर्वे टीम के साथ डेहरी-डालमियानगर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक समेत वार्ड पार्षद भी मौजूद थे|

कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के साथ पटना से आई हुई टेक्निकल सर्वे टीम ने कई बिंदुओं पर डेहरी शहर के भौगोलिक स्तिथि, विभिन्न चौक चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया|

निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि डेहरी शहर के चौक चौराहों, धार्मिक स्थल एवं महिला कॉलेज जैसे अन्य महत्वपूर्ण जगहों को चयनित किया जा रहा है| इसके बाद टेक्निकल सर्वे टीम द्वारा डीपीआर तैयार कर डेहरी नगर परिषद् को सौंप दिया जाएगा|

डीपीआर तैयार होने के एक से डेढ़ महीने के अंदर सभी चयनित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाएगा| उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 60 जगहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा|

शहर में सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद आमजनों की सुरक्षा, चोरी, चैन स्नैचिंग, असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी| इसके अतिरिक्त ट्रैफिक समस्या, साफ़ सफाई, सड़क दुर्घटनाओं एवं सुनसान जगहों पर निगरानी रखी जा सकेगी|

इस खबर को भी पढ़ें:- लॉकडाउन उल्लंघन मामले में डेहरी के 15 दुकानों को किया गया सील

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *