23 फरवरी तक गया-डीडीयू व डेहरी-बरकाकाना रेलखंड की 26 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
अंकोरहा से सोननगर जंक्शन के बीच तीसरी लाइन कमिशन करने के साथ-साथ सोननगर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग और सोननगर-डेहरी ऑन सोन-पहलेजा के बीच ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली कार्य हेतू 11 फरवरी से 15 फरवरी तक प्री-एनआई कार्य और 16 फरवरी से 22 फरवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित/रद्द/आंशिक समापन/आंशिक प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है।
गया-डेहरी ऑन सोन-डीडीयू/ डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-बरकाकाना रेलखंड की निम्नलिखित मेमू/पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेगी
1. गाड़ी सं. 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल – 11 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
2. गाड़ी सं. 03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
3. गाड़ी सं. 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
4. गाड़ी सं. 03363/03364 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल – 15 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
5. गाड़ी सं. 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
6. गाड़ी सं. 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
7. गाड़ी सं. 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
8. गाड़ी सं. 03693/03694 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू पैसेंजर स्पेशल – 16 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
1. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस – 15 से 24 फरवरी, 2024 तक रद्द।
2. गाड़ी सं. 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस – 14 से 23 फरवरी, 2024 तक रद्द।
3. गाड़ी सं. 18311 विशाखपट्नम-बनारस एक्सप्रेस – 14, 18 एवं 21 फरवरी, 2024 को रद्द।
4. गाड़ी सं. 18312 बनारस-विशाखपट्नम एक्सप्रेस – 15, 19 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द।
5. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 19, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को रद्द।
6. गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 16, 17, 18, 20, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द।
7. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस – 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2024 को रद्द।
8. गाड़ी सं. 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस – 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी, 2024 को रद्द।
गया/डीडीयू तक निम्नलिखित ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारम्भ
1. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा।
2. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक सासाराम से खुलने वाली गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा।
3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया में किया जायेगा।
4. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2024 तक भभुआ रोड से खुलने वाली गाड़ी सं. 13244 भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ गया से किया जायेगा।
5. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा ।
6. दिनांक 16, 21 एवं 23 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा।
7. दिनांक 17 फरवरी, 2024 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी सं. 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक समापन डीडीयू में किया जायेगा।
8. दिनांक 18 फरवरी, 2024 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ डीडीयू से किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन:- निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन ग्रैंड कॉर्ड लाइन के बजाय मेन लाइन से होगा
1. दिनांक 15 से 22 फरवरी, 2024 तक हावड़ा/कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12311/12312 हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
2. दिनांक 15 से 22 फरवरी, 2024 तक सियालदह/अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12987/12988 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस
3. दिनांक 14 से 21 फरवरी, 2024 तक जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
4. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2024 तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस . 5. दिनांक 22 फरवरी, 2024 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
6. दिनांक 22 फरवरी, 2024 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस
बरकाकाना-हज़ारीबाग़ टाउन-कोडरमा गया के रस्ते पलामू एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा
1. दिनांक 14 से 22 फरवरी, 2024 तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस
2. दिनांक 15 से 23 फरवरी, 2024 तक पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस
बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा-गया-डेहरी ऑन सोन मार्ग 18311/12 का परिचालन किया जाएगा
ट्रेन संख्या 18311 विशाखापत्तनम-बनारस द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 14,18 व 21 फरवरी को विशाखापत्तनम से उपरोक्त परिवर्तित मार्ग के रास्ते चलेगी
वहीं ट्रेन संख्या 18312 बनारस-विशाखापत्तनम द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 15,19 व 22 फरवरी को बनारस से उपरोक्त परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन मूरी-बरकाकाना-चोपन-चुनार के रास्ते
1. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
2. दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
3. दिनांक 16, 19, 20 एवं 23 फरवरी, 2024 को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची-नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस
4. दिनांक 15, 18, 20 एवं 22 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस
पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. गया से 22 फरवरी, 2024 को खुलने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया से 4 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
2. आसनसोल से 22 फरवरी, 2024 को खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस धनबाद और सोननगर के मध्य 3 घंटा नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter