पॉवर ब्लॉक के कारण ठप रहेगा परिचालन। दून, पूर्वा एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें हुई रद्द

पॉवर ब्लॉक के कारण ठप रहेगा परिचालन। दून, पूर्वा एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें हुई रद्द

पूर्व रेलवे जोन द्वारा बर्द्धमान स्टेशन पर स्थित पुल संख्या-213 को डिस्मैंटल करने के लिए लिए पावर ब्लॉक एवम ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। पूर्व रेलवे जोन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

निरस्त ट्रेनों की सूची में गया जंक्शन – डेहरी ऑन सोन – पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल है। इस वजह से अब निम्नलिखित दिनांकों को डेहरी ऑन सोन से/तक यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को अपने प्लान में बदलाव करना होगा।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! हावड़ा-लाल कुआँ, जम्मूतवी व पूर्वा एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें हुई रद्द

3 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12353 हावड़ा-लाल कुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 4 फरवरी को लाल कुआँ से खुलने वाली 12354 लाल कुआ-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

9 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 10 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

9 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 11 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 13010  योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

9 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 3 और 11 फरवरी को जम्मू तवी से खुलने वाली 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

9 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 11 फरवरी को आगरा कैंट से खुलने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

अपडेटेड 06:30 PM 02/02/23

3 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12322 सीएसएमटी-हावड़ा मुंबई मेल निरस्त रहेगी।

7 फरवरी को इंदौर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 9 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यात्रा करने से पहले एनटीईएस (NTES) मोबाइल एप अथवा वेबसाइट के माध्यम से ट्रेनों के परिचालन संबंधित जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *