डेहरी स्टेशन पर 30 जून से आरा-राँची व 5 जुलाई से शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस का होगा ठहराव
डेहरी अनुमंडल समेत आसपास के के लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। डेहरी के जनता की चिर प्रतीक्षित मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है व इसकी अधिसूचना भी पूर्व मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।
अब अगले सप्ताह से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18639/40 आरा-राँची त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं 15021/22 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होने जा रहा है। डेहरी के लोगों ने उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है।
30 जून से डेहरी में रुकेगी आरा-रांची त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस
29 जून को रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस 30 जून को सुबह 4:12 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी व 30 जून को आरा से चलकर रांची जाने वाली ट्रेन संख्या 18939 आरा-रांची एक्सप्रेस दोपहर 12:20 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी।
डेहरी ऑन सोन से आरा, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो एवं रांची जाने वाले रेल यात्रियों को इस ट्रेन ठहराव से काफी लाभ होगा ।
आपको बता दें कि आरा रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण शाहाबाद के दो प्रमुख शहर आरा और डेहरी का अभी तक रेल मार्ग से सीधे तौर पर कोई संपर्क नहीं था। जिसके कारण रेल यात्रियों व मुख्य तौर पर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के छात्रों अवं स्थानीय व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
5 जुलाई से डेहरी में रुकेगी शालीमार-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
4 जुलाई को शालीमार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 5 जुलाई को सुबह 8:06 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी व 10 जुलाई को दोपहर 1:35 बजे गोरखपुर से चलकर शालीमार जाने वाली ट्रेन संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस रात्रि 8:45 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी।
इस ट्रेन के ठहराव से अब डेहरी ऑन सोन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया सदर, मऊ, पुरुलिया, गया, कोडरमा, गोमो, टाटानगर, खड़गपुर एवं शालीमार(हावड़ा) जाने में सुविधा होगी।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter