रोहतास एसपी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया गया जबरदस्त छापेमारी अभियान
रोहतास जिले समेत पुरे बिहार में 1 मई से वैध बालू निकासी का कार्य पूर्ण रूप से बंद है| इसके बावजूद रोहतास के लगभग सभी बालू घाट से अवैध तरीके से खनन का कार्य चालू है| हालांकि इससे पहले भी जिले में कई बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक एवं अन्य वाहनों को पकड़ा जा रहा था लेकिन इसके बावजूद भी अवैध तरीके से बालू की निकासी की जा रही है|
रोहतास एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में जिले के विभिन्न बालू घाट पर अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाया गया जबरदस्त छापेमारी अभियान
बुधवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में डेहरी अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के दल बल के साथ रोहतास थाना अन्तर्गत विशुनपुरा घाट पर छापेमारी किया गया| छापेमारी के दौरान रोहतास पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों ने पाया की घाट पर अवैध बालू खनन चल रहा है|
घाट पर पुलिस के दल-बल को देख बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया और ट्रैक्टर चालक डाला को छोड़ इंजन लेकर औरंगाबाद की तरफ भगाने लगें| इस दौरान बालू लदे 3 ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के 16 डाला, 1 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई|
दूसरी कार्यवाई डेहरी मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेंदुआ घाट पर पुलिस उपाधीक्षक खुर्शीद आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक डेहरी, एवं डेहरी मुफस्सिल थाना द्वारा छापेमारी की गई जिसमें 8 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और 8 चालक/मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है|
तीसरी कार्यवाई दरिहट थाना के चार अलग-अलग बालू घाट पर किया गया जिसमें एक ट्रक, एक हाईवा एवं दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया| जिसके बाद प्रभार बालू घाट बी1 एवं बी2, मंझियॉव बालू घाट एवं हुरका के दो घाट के रास्तों को जेसीबी एवं पोकलैन से काटकर कर बंद कर दिया है|
डालमियानगर ओपी थाना अन्तर्गत पुलिस ने मकराइन पेट्रोल पम्प के सामने रोड से 2 ट्रेक्टर को जब्त किया है| शिवसागर थाना अन्तर्गत घोरघट से 4 बालू लदे ट्रक एवं नासरीगंज थाना अन्तर्गत बड्डिहा मोड़ के पास से 2 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है|
रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रोहतास पुलिस के द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण पर पूर्ण रूप से हेतु उपरोक्त विभिन्न बालू घाट पर छापेमारी अभियान चलाया गया है|
अब देखना होगा कि इस जबरदस्त कार्यवाई के बाद जिले में अवैध बालू खनन कारोबारियों पर कितना असर होगा क्योंकि आए दिन पुलिस प्रसाशन द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों एवं चालकों की गिरफ़्तारी होती है लेकिन इसके बावजूद अगले ही दिन से अवैध खनन को फिर से शुरू कर दिया जाता है|
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter