डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, एसडीएम ने लिया जायजा
अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी समेत पुरे शहर एवं रोहतास जिले में अब ऑक्सीजन की किल्लत देखने को नहीं मिलेगी| डेहरी ऑन सोन शहर के लिए काफी अच्छी खबर यह है कि अब अनुमंडलीय अस्पताल, डेहरी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है|
कोरोना संक्रमण की इस वैश्विक महामारी का प्रकोप अपने शहर समेत पुरे जिले में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है और इसके साथ साथ ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए मारामारी की खबर भी आये दिन सुनने को मिलते है|
ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने एवं इसकी आपूर्ति को बढ़ाने हेतु रोहतास जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने डेहरी अनुमंडल अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट यानि रिफिलिंग मशीन लगाने का निर्देश दिया है और इसकी कार्यवाई भी शुरू कर दी गई है|
रोहतास जिलाधिकारी के निर्देश के बाद डेहरी अनुमंडलाधिकारी (एसडीएम) श्री सुनील कुमार सिंह, सीओ अनामिका कुमारी समेत तमाम प्रशासन की टीम बीते कल अनुमंडल अस्पताल पहुँचें और ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दिया|
आपको बता दें कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप खाली जमीन को अधिकारियों द्वारा चयन किया गया है| ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन की मापी कर एनएचएआई के अधिकारियों को सौंप दिया गया है और इसके तुरंत बाद ही ऑक्सीजन प्लांट के फाउंडेशन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है|
डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद रोजाना करीबन 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलिंडर की सप्लाई शुरू हो जायेगी|
ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार होने के बाद डेहरी शहर के साथ साथ पुरे रोहतास जिलें में भी ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार की जा सकेगी और ऑक्सीजन की किल्लत में भी काफी कमी देखने को मिलेगी|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter