16 अप्रैल से शुरू होगा हावड़ा-लालकुआँ सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन
हावड़ा-लालकुआँ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 अप्रैल को शुरू होने जा रहा है| पिछले साल मार्च माह में आखिरी बार इस ट्रेन का परिचालन हुआ था| अब लगभग एक साल बाद यह ट्रेन पटरी पर वापस लौटने को तैयार है|
ट्रेन संख्या 02353 हावड़ा-लालकुआँ सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से हावड़ा स्टेशन से चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 02354 लालकुआँ-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 17 अप्रैल से लालकुआँ से चलेगी|
डेहरी ऑन सोन के रेल यात्रियों को इस ट्रेन के परिचालन से काफी सहूलियत मिलेगी
हावड़ा-लालकुआँ स्पेशल ट्रेन हावड़ा से सुबह 08:15 बजे खुलेगी और आसनसोल-धनबाद-गया के रास्ते दोपहर 3:45 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पहुँचेगी| हावड़ा से इस ट्रेन का परिचालन 25 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा|
वहीं लालकुआँ-हावड़ा स्पेशल ट्रेन लालकुआँ जंक्शन से शनिवार शाम 7:25 बजे खुलेगी और बरेली-लखनऊ-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन सुबह 9:43 बजे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पहुँचेगी| लालकुआँ जंक्शन से इस ट्रेन का परिचालन प्रत्येक शनिवार को 26 जून तक होगा|
दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गया, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग़, बरेली, बरेली सिटी, इज़्ज़तनगर एवं किच्छा स्टेशन पर होगा|
इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के दो , शयनयान के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच समेत कुल 19 कोच लगेंगे|
ट्रेन संख्या 02353 के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा 9 अप्रैल से शुरू कर दी जायेगी|
डेहरी ऑन सोन से हावड़ा की ओर आने जाने लोगों के अलावा अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली एवं लालकुआँ आने जाने वाले रेल यात्रियों को भी आसानी होगी|
वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों की समय सारणी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें|
Dehri On Sone Railway Station: Time Table of all trains
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
Relevant news
👍👍👍👍