बनारस से डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड के रास्ते विशाखापट्टनम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
पूर्व तटीय रेलवे जोन द्वारा विशाखापट्टनम से बनारस के लिए गंगा पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन विशाखापट्टनम से संबलपुर-रांची-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं-वाराणसी जं के रास्ते बनारस तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 08588 विशाखापट्टनम-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 19 अप्रैल से 17 मई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 08587 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस बनारस से 20 अप्रैल से 18 मई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
बनारस-विशाखापत्तनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में हुई विस्तार, बनारस के बजाय डीडीयू से चलेगी यह ट्रेन
रेल यात्रियों की मांग और ट्रेन में बेहतर सीट ऑक्यूपेंसी होने के कारण स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन सितम्बर और अक्टूबर माह के अंत तक दोनों दिशाओं से आठ-आठ ट्रिप चलेगी। वाराणसी जं पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कार्य इस ट्रेन को बनारस के बजाय डीडीयू जं से चलाया जाएगा।
08588 विशाखापट्टनम-बनारस डीडीयू स्पेशल एक्सप्रेस अब 6 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। जबकि 08587 बनारस डीडीयू -विशाखापट्टनम स्पेशल एक्सप्रेस 7 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक चलेगी। इस ट्रेन के समय सारणी व ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है यह ट्रेन पूर्व में निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही चलेगी।
08587/88 बनारस डीडीयू-विशाखापट्टनम साप्तहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 08588 विशाखापट्टनम स्टेशन से प्रत्येक बुधवार दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 11:20 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और दोपहर 1:30 बजे यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी व अपने गंतव्य स्थान बनारस स्टेशन पर शाम 4:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 08587 डीडीयू स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार शाम 7:10 बजे खुलेगी और रात्रि 9:05 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी व निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात्रि 8:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेंगी।
स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवमं कोच संयोजन
इस ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ रोड, बालंगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनीगुड़ा, रायगड़ा, पर्वतपुरम, बोबबिली, विजयनगरम, कोत्तवलसा और सिम्हाचलम में होगा।
इस ट्रेन को आईसीएफ कोच के साथ चलाया जाएगा। जिसमें जनरल के 2 डिब्बें, शयनयान के 12 डिब्बें, तृतीय वातानुकूलित के 3 डिब्बें, द्वितीय वातानुकूलित का 1 डिब्बा और गार्ड सह लगेज वैन के दो डिब्बें होंगे।
डेहरी होते हुए चेन्नई से धनबाद के बीच दो फेरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter