डेहरी स्टेशन पर लगेगा लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नं 1 पर यात्री शेड निर्माण के लिए टेंडर हुआ जारी
पिछले कुछ वर्षों से डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 सहित अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड के निर्माण हेतु स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे से लगातार मांग किया जा रहा था। रेल यात्रियों की इस मांग को स्वीकृत कर आगे की कार्यवाही के लिए पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल ने डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर यात्री शेड के निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिया है।
लगभग 63 लाख रूपए की लागत से डेहरी स्टेशन पर लिफ्ट एवं प्लेटफॉर्म नं 1 पर होगा यात्री शेड का निर्माण
आपको बता दें कि डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह व बरकाकाना जाने वाली तीनों पैसेंजर ट्रेन का परिचालन डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से ही होता है। ऐसे में प्लेटफॉर्म संख्या 1 से रोजाना हजारों रेल यात्रियों का आवागमन होता है।
लेकिन यात्रियों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर तीन-चार छोटे छोटे यात्री शेड ही है। जिसके नीचे मुश्किल से 25-30 यात्री बैठ पाते है। जो कि रोजाना यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के संख्या के हिसाब से बेहद ही कम है। ऐसे में तमाम रेल यात्री खुले आसमान के नीचे प्लेटफॉर्म के फर्श पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करते है।
इसके साथ साथ बड़ी खबर यह भी है कि डेहरी स्टेशन पर लिफ्ट लगाने के लिए भी टेंडर जारी किया गया है। यात्री सुविधा में बढ़ोतरी होने से डेहरी स्टेशन से यात्रा करने वालें तमाम रेल यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। लिफ्ट लगने से बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं और बच्चों का प्लेटफॉर्म तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर प्रस्तावित कार्यों को मिली स्वीकृति
आपको बता दें कि उपरोक्त दोनों कार्य काफी समय पहले से प्रस्तावित थी लेकिन रेलवे द्वारा स्वीकृति नहीं मिलने के कारण इन कार्यों की आगे की कार्यवाही रुकी हुई थी।
इसी सम्बन्ध में डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स व कैट, शाहाबाद के अध्यक्ष बबल कश्यप और यात्री सुविधा समिति के सदस्य अजय यादव ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन से मिलकर डेहरी ऑन स्टेशन पर जल्द से जल्द बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा था। जिस पर रेलवे के तरफ से आवश्यक कार्यवाही दिखना शुरू भी हो चूका है।
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 4,5 की ऊंचाई बढ़ाने व नए FOB पर टाइल्स लगाने का टेंडर हुआ जारी
इस खबर को भी पढ़ें:- यार्ड रिमॉडलिंग के कारण 9 जुलाई तक बंद रहेगा डेहरी-बरकाकाना व बीडीएम ट्रेन का परिचालन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter