एक मार्च से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखण्ड के बीच चलने वाली वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एक बार फिर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि बरकाकाना से डालटनगंज, गढ़वा रोड व डेहरी ऑन सोने होते हुए वाराणसी तक चलने वाली मेमू ट्रेन इस क्षेत्र के लोगों के आवागमन हेतु काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है।
लेकिन कोरोना के कारण जब सभी ट्रेनों का परिचालन बंद हुआ था। उसके बाद से बीडीएम ट्रेन के परिचालन को डेढ़ साल से अधिक समय तक के लिए बंद रखा गया। लेकिन यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन के पुनः शुरू करने का अनुरोध किया था। जिसके पश्चात पिछले वर्ष नवंबर माह में छठ पूजा के दौरान मात्र 7 दिनों के लिए इस ट्रेन को चलाया गया।
इसके बाद बीडीएम ट्रेन के बंद हो जाने से यात्रियों की समस्या जस के तस ही रह गई, जिससे रेल यात्रियों को फिर से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पलामू सांसद बीडी राम इस ट्रेन के परिचालन हेतु लगातार रेल मंत्री से मिलते रहें। अभी हाल ही में 8 फरवरी को भी पलामू सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर बीडीएम पैसेंजर ट्रेन को पुनर्बहाल करने का अनुरोध किया था। जिसके फलस्वरूप पलामू समेत इस ट्रेन से यात्रा करने वाले तमाम यूपी, बिहार व झारखण्ड के रेल यात्रियों को तौहफा मिला है।
ट्रेन संख्या 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी
एक मार्च से ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना वाराणसी मेमू पैसेंजर ट्रेन सुबह 3:30 बजे बरकाकाना स्टेशन से खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11:46 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 5:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वहीं 2 मार्च से ट्रेन संख्या 03360 वाराणसी बरकाकाना मेमू पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:00 बजे वाराणसी जंक्शन से खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:48 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन बरकाकाना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात 8:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।
अगर नवंबर में 7 दिनों का परिचालन छोड़ दिया जाए तो यह ट्रेन मार्च 2020 के बाद मार्च 2022 में चलने जा रही है।
राहत की बात यह है कि यह ट्रेन पिछली बार की तरह मात्र 7 दिनों के लिए नहीं चलेगी बल्कि रेलवे बोर्ड के अगले आदेश तक इसका परिचालन जारी रहेगा। यह ट्रेन बरकाकाना से वाराणसी के बीच दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter