बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस व सासाराम-रांची एक्स में आधे डिब्बों को किया गया अनारक्षित

बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस व सासाराम-रांची एक्स में आधे डिब्बों को किया गया अनारक्षित

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली 09 जोड़ी ट्रेनों के 2S श्रेणी के आरक्षित कुछ कोच को दिनांक 20 दिसंबर 2021 से आरक्षित (Reserved) के बदले अनारक्षित (Unreserved) कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि ट्रेनों के अंदर भीड़ को कम करने एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों के जेनेरल (साधारण) कोच में आरक्षित टिकट की व्यवस्था लागू कर दी थी। जिसके बाद से आरक्षित टिकट के साथ यात्रा करना अनिवार्य कर दिया गया था।

हालाँकि पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे के सभी 2S श्रेणी के डिब्बों को पहले की तरह अनारक्षित रूप में चलाए जाने की मांग की जा रही थी।

फिलहाल डेहरी ऑन सोन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा डेहरी ऑन सोन से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में कुछ आरक्षित डिब्बों को अनारक्षित रूप से चलाने का निर्णय लिया है।

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस व सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी रेल यात्री अब अनारक्षित टिकट के साथ कर पाएंगे यात्रा

अभी तक इन दोनों ट्रेनों में यात्रा करने हेतु रिजर्वेशन कराना आवश्यक था। लेकिन 20 दिसंबर से रिजर्वेशन की बाध्यता को कुछ डिब्बों से हटा दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 14223/24 वाराणसी राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के सात 2S डिब्बों में से D4, D5, D6 और D7 को अनारक्षित (Unreserved) डिब्बें में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है।

वहीं ट्रेन संख्या 18635/36 रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के दस सेकंड सिटिंग (2S) में से D6, D7, D8, D9 और D10 को अनारक्षित डिब्बें में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है।

रेल यात्री अब अपनी सुविधा अनुसार टिकट बुकिंग काउंटर से ट्रेन खुलने से तुरंत पहले भी टिकट लेकर यात्रा कर सकते है। यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा और रिजर्वेशन काउंटर के लाइन में लगने से राहत भी मिलेगी। 

इससे पहले इस रूट के डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी कई डिब्बों को अनारक्षित किया गया था, जिसका लाभ रेल यात्रियों को पहले से मिल रहा है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए खबर को पढ़ें।

इस खबर को भी पढ़ें:- पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न ट्रेनों में बिना आरक्षित टिकट के भी कर पाएंगे यात्रा

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *