छठ महापर्व के शुभ अवसर पर कल से चलेगी बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन
छठ महापर्व के समय भारी संख्या में रेल यात्रियों का आवागमन जारी है। रेल यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने सीआईसी सेक्शन की महत्वपूर्ण ट्रेन बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद से इस ट्रेन का परिचालन अभी तक बंद है।
रेल यात्रियों ने इस ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू हेतु कई बार मांग की थी लेकिन इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया था। अंततः कुछ दिनों पहले इस ट्रेन के परिचालन हेतु पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात किया और इस ट्रेन को पुनः शुरू करने का आग्रह किया।
जिसके बाद पलामू सांसद ने बताया था कि रेल मंत्री ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है और बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन छठ स्पेशल ट्रेन के तौर पर 10 नवंबर को शुरू होगा।
बीते कल पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी और एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन 10 नवंबर से चलेगी।
सिर्फ सात दिन के लिए चलेगी बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर, रेल यात्रियों में नाराजगी
इस ट्रेन के शुरू होने से रेल यात्रियों में खुशी जरूर है लेकिन उनमें नाराजगी भी है क्योंकि इस ट्रेन को मात्र सात दिनों के लिए ही चलाया जाएगा। रेल यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन को पहले की तरह नियमित रूप से चलाना चाहिए।
डेहरी ऑन सोन :- वाराणसी और बरकाकाना के बीच रेल यात्रा होगी आसान
बीडीएम पैसेंजर ट्रेन के चलने से डेहरी ऑन सोन के रेल यात्रियों को वाराणसी और बरकाकाना आने/जाने में काफी सहूलियत होगी।
ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन सुबह 3:30 बजे बरकाकाना स्टेशन से खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 11:46 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 5:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वहीं 03360 वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:00 बजे वाराणसी जंक्शन से खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:48 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन बरकाकाना के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन रात 8:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी।
यह ट्रेन बरकाकाना से वाराणसी के बीच दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
03359 बरकाकाना-वाराणसी स्पेशल का परिचालन दिनांक 10.11.2021 से 17.11.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03360 वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल का परिचालन दिनांक 11.11.2021 से 18.11.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
इस खबर को भी पढ़ें:- नए समय सारणी के साथ 10 नवंबर से डेहरी ऑन सोन होते हुए चलेगी पटना सिंगरौली एक्सप्रेस
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter