सिंगरौली-पटना ट्रेन को डेहरी तक चलाने के लिए शिव गांधी ने फूंका सांसद व रेलमंत्री का पुतला
सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस को डेहरी ऑन सोन के बजाय सोन नगर से परिचालन होने के कारण डेहरी शहर के साथ साथ पूरे अनुमंडल के लोगों में काफी नाराजगी है।
इसके कारण पिछले कुछ दिनों से रेलवे के खिलाफ धरना प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि की चुप्पी से आम लोग काफी नाराज है। हालांकि काराकाट सांसद ने रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा है। लेकिन अभी तक रेलवे द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक नहीं किया जाता है। यही कारण है कि ट्रेन संख्या 03349/50 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से डेहरी ऑन सोन स्टेशन नहीं आ रही है। जिसके कारण रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि यह एकमात्र ऐसी ट्रेन थी जिससे डेहरी अनुमंडल एवम रोहतास जिले के लोग डेहरी ऑन सोन से चोपन, रेणुकूट, शक्तिनगर एवम सिंगरौली तक का सफर काफी आसानी से कर पाते थे।
इस खबर को भी पढ़ें :- डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं हेतु टीम डेहरियंस ने किया धरना प्रदर्शन
डेहरी शहर के स्थानीय निवासी शिव गांधी ने फूंका रेल मंत्री एवम काराकाट सांसद का पुतला
शिव गांधी ने आज बुधवार को दोपहर में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास रेल मंत्री एवम काराकाट सांसद का पुतला जलाकर रेलवे बोर्ड के बेतुका निर्णय का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने बताया कि सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी के बजाय सोन नगर करने का फैसला डेहरी अनुमंडल एवम रोहतास जिला के लोगों के हित के खिलाफ है। इस ट्रेन में सबसे अधिक यात्री भी डेहरी ऑन सोन से यात्रा करते है।
छात्रों के हित में आरा-सासाराम डेमू ट्रेन का विस्तार डेहरी तक किया जाए : शिव गांधी
शिव गांधी ने बताया कि डेहरी अनुमंडल के छात्रों को आरा जाने में काफी परेशानी होती है जबकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में स्थापित है। आरा और डेहरी दोनों शहर शाहाबाद क्षेत्र के प्रमुख शहर है। इसके बावजूद दोनों शहरों के बीच कोई भी सीधा रेल संपर्क मौजूद नहीं है।
जबकि आरा-सासाराम डेमू ट्रेन सासाराम स्टेशन पर काफी समय तक खाली पड़ी रहती है इसीलिए इसका विस्तार आसानी से डेहरी ऑन सोन तक किया जा सकता है। इससे डेहरी ऑन सोन के स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुरे अनुमंडल के लोगों का सीधा संपर्क आरा जिला तक हो जाएगा।
उनका कहना है कि डेहरी रेलवे स्टेशन करोड़ों रुपए का राजस्व देता है इसके बावजूद इस स्टेशन की उपेक्षा लगातार होते आ रही है। इससे पहले भी डेहरी-पटना इंटरसिटी को भभुआ तक विस्तार कर दिया गया था। लेकिन डेहरी स्टेशन को कोई भी सुविधा नहीं दी गई थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे द्वारा डेहरी स्टेशन को सुविधा देने के बजाय पहले से मौजूद सुविधा को भी हटाया जा रहा है जो कि वाकई में दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद की निष्क्रियता के कारण ही डेहरी स्टेशन हमेशा से उपेक्षा का शिकार होते आ रहा है।
इस खबर को भी पढ़ें:- पटना-सिंगरौली ट्रेन का परिचालन अब डेहरी के बजाय सोननगर से होगा, लोगों में आक्रोश
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter