‘यास’ तूफ़ान के कारण पूर्वा, कालका, क्षिप्रा समेत 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द
‘यास’ चक्रवाती तूफ़ान की आशंका को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे जोन के हावड़ा एवं सियालदह समेत अन्य स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है| रेल यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है|
मौसम विभाग के अनुसार ‘यास’ चक्रवाती तूफ़ान का सबसे अधिक असर पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा राज्य में देखने को मिल सकता है जिसके कारण ओड़िशा एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू एवं समाप्त करने वाली ट्रेनों के परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है|
इससे पहले ओड़िशा से चलकर पूर्व मध्य रेलवे के गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए नई दिल्ली या आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक जाने/आने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना जारी की जा चुकी है|
इस खबर को पढ़ें:- चक्रवाती तूफ़ान ‘यास’ के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनें हुई रद्द
अब पश्चिम बंगाल से चलकर धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए विभिन्न स्टेशनों तक आने/जाने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है|
डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रूककर गुजरने वाली पूर्वा, कालका, क्षिप्रा समेत 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. ट्रेन संख्या 02311 हावड़ा-कालका नेताजी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 26 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा|
2. ट्रेन संख्या 02312 कालका-हावड़ा नेताजी स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 25 मई को कालका स्टेशन से रद्द रहेगा|
3. ट्रेन संख्या 02321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल (मुंबई मेल) का परिचालन 26 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा|
4. ट्रेन संख्या 02322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल (मुंबई मेल) का परिचालन 25 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से रद्द रहेगा|
5. ट्रेन संख्या 02381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 27 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा|
6. ट्रेन संख्या 02382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 25 मई को नई दिल्ली स्टेशन से रद्द रहेगा|
7. ट्रेन संख्या 02385 हावड़ा-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 26 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा|
8. ट्रेन संख्या 02386 जोधपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 25 मई को जोधपुर स्टेशन से रद्द रहेगा|
9. ट्रेन संख्या 02911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 25 मई को इंदौर स्टेशन से रद्द रहेगा|
10. ट्रेन संख्या 02987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन 26 एवं 27 मई को सियालदह स्टेशन से रद्द रहेगा|
11. ट्रेन संख्या 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश ( दून एक्सप्रेस) स्पेशल ट्रेन का 26 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा|
12. ट्रेन संख्या 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 27 मई को कोलकाता स्टेशन से रद्द रहेगा|
13. ट्रेन संख्या 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 29 मई को आगरा कैंट से रद्द रहेगा|
14. ट्रेन संख्या 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा ( दून एक्सप्रेस) स्पेशल ट्रेन का 25 मई को योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से रद्द रहेगा|
15. ट्रेन संख्या 02988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन 25 मई को अजमेर स्टेशन से रद्द रहेगा|
16. ट्रेन संख्या 02175 हावड़ा-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 26 मई को हावड़ा स्टेशन से रद्द रहेगा
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter