डेहरी शहर में प्रशासन ने छापेमारी कर 129 ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त कर एक को किया गिरफ़्तार
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच लोग ऐसे ही काफी परेशान है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा में अवसर तलाश रहें और उचित मूल्य से कई गुना अधिक मूल्य पर सामान बेच रहें और कालाबाजारी कर गलत तरीके से पैसा कमाने में लगे हुए है|
ऐसा ही एक मामला आज अपने शहर डेहरी के स्टेशन रोड से सामने आया है जहाँ ऑक्सीजन सिलिंडर की भारी मात्रा में कालाबाजारी की जा रही थी| रोहतास जिला प्रशासन को इस बारे में गुप्त सुचना मिली जिसमें बताया गया कि डेहरी स्टेशन रोड स्तिथ विकास ट्रेडर्स के द्वारा एक ऑक्सीजन सिलिंडर को लगभग 20 से 40 हजार रूपए की भारी कीमत पर बेचा जाता है|
खबर मिलने के बाद रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार, बीडीओ अरुण कुमार, सीओ अनामिका कुमारी, दंडाधिकारी संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, सिटी मैनेजर मनोज भारती की टीम ने विकास ट्रेडर्स दूकान एवं गोदाम पर छापेमारी ऑक्सीजन सिलिंडर को जब्त कर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है
आपको बता दें कि रोहतास जिले में ऑक्सीजन सिलिंडर को लेकर अभी तक सबसे बड़ी कार्यवाई की गई है| डेहरी शहर के स्टेशन रोड स्तिथ विकास ट्रेडर्स के द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी मामलें में 129 ऑक्सीजन सिलिंडर को जब्त कर लिया गया है|
डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इन ऑक्सीजन सिलिंडर की रिफिलिंग पश्चिम बंगाल से कराया जाता था और इसे रोहतास जिले समेत झारखंड एवं दिल्ली तक सप्लाई किया जाता था|
उन्होनें बताया कि जब्त की गई सभी ऑक्सीजन सिलिंडर को सदर एवं अनुमंडल अस्पताल के जिम्में सौंप दिया जाएगा और अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज़ों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकेगी|
इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, एसडीएम ने लिया जायजा
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter