गोमतीनगर से डेहरी होते हुए भुवनेश्वर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दिवाली एवं महापर्व छठ पूजा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोमतीनगर (लखनऊ) से गोरखपुर-वाराणसी-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गया होते हुए भुवनेश्वर-मालतीपाटपुर (पुरी) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। जिसकी अधिसूचना रेलवे द्वारा जारी भी कर दी गई है। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक ट्रेन के तौर पर होगा। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का परिचालन 4-4 ट्रिप के लिए होगा।
ट्रेन संख्या 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार के दिन गोमतीनगर से शाम 6:55 बजे प्रस्थान करेगी और अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 9:50 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अगले दिन सुबह 2:55 बजे भुवनेश्वर और अपने गंतव्य मालतीपाटपुर स्टेशन पर 4:20 बजे पहुँचेगी।
ट्रेन संख्या 05067 मालतीपाटपुर-गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन
05067 मालतीपाटपुर-गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर से 2 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार के दिन मालतीपाटपुर स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर 11:40 भुवनेश्वर स्टेशन पहुँचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5:05 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने गंतव्य गोमतीनगर स्टेशन पर रात्रि 8 बजे पहुँचेगी।
आसनसोल-धनबाद-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पशेल ट्रेन
पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में बाराबंकी, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, मऊ, औड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, गोमो, महुदा, भोजुडीह, अनारा, पुरुलिया, चाण्डिल, कान्ड्रा, सीनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगवापोसी, बांशपानी, केंदुरझरगढ़, जाजपुर केंदूझर रोड, जखपुरा, कट्टक, भुवनेश्वर, और खोरधा रोड पर होगा।
ट्रेन की कोच संरचना
इस ट्रेन की कोच संरचना कुछ इस प्रकार है:- द्वितीय वातानुकूलित कोच-1, तृतीया वातानुकूलित कोच-4, शयनयान-11, जनरल-4 और एसएलआर-2 समेत कुल 22 डिब्बें होंगे।
लेटेस्ट अपडेट(06.11.2023):- ट्रेन संख्या 05067 मालतीपाटपुर-गोमतीनगर पूजा स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है।
(07.11.2023): ट्रेन संख्या 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर पूजा स्पेशल ट्रेन में भी टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है।
दिवाली एवं छठ पूजा के लिए डेहरी होते हुए चलेगी नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter