डेहरी ऑन सोन होते हुए चलेगी ताम्बरम(चेन्नई)-धनबाद-ताम्बरम स्पेशल एक्सप्रेस
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। डेहरी से डीडीयू, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, पूर्णा जंक्शन(महाराष्ट्र), निजामाबाद, सिकंदराबाद, गुंटूर, नेल्लोर, चेन्नई एग्मोर व ताम्बरम तक यात्रा करने वाले रेल यात्रियों का इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से काफी सुविधा होगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ट्रेन का परिचालन बगैर स्लीपर और एसी कोच के किया जाएगा। पिछली बार इस ट्रेन का परिचालन कुल 20 जनरल डिब्बों के साथ किया गया था। लेकिन इस बार इस ट्रेन का परिचालन 13 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 3 चेयर कार और 2 सामान सह जेनरेटर ब्रेक वैन की संरचना के साथ किया जाएगा। पूर्व की तरह इस बार भी सभी डिब्बें अनारक्षित रहेंगे।
जिसके लिए रिजर्वेशन की आवश्यकता नहीं होगी और आप यात्रा के कुछ घंटे पहले तक भी जनरल टिकट काउंटर से सुपरफास्ट श्रेणी का टिकट लेकर इस ट्रेन में यात्रा कर पाएंगे।
परिचालन अवधि में विस्तार के साथ 06077/78 धनबाद- चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस अब चेन्नई एग्मोर होते हुए ताम्बरम स्टेशन तक चलेगी
ट्रेन नंबर 06077 तांबरम-धनबाद अनारक्षित विशेष ट्रेन 30 जून 2023 शुक्रवार को 22.00 बजे तांबरम से रवाना होगी और अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार 3 जुलाई 2023 को मध्य रात्रि 00:05 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन गया जंक्शन, कोडरमा, गोमो रुकते हुए सुबह 05:30 बजे धनबाद पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 06078 धनबाद-तांबरम अनारक्षित विशेष ट्रेन मंगलवार 4 जुलाई 2023 को दोपहर 3:35 बजे धनबाद से रवाना होगी और गोमो, कोडरमा एवं गया जंक्शन रुकते हुए शाम 7:43 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए गुरुवार 6 जुलाई 2023 को रात्रि 10:00 बजे तांबरम पहुंचेगी।
डेहरी के रास्ते चलने वाली ट्रेन संख्या 08587/88 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार।
बेहतर ट्रेन ऑक्यूपेंसी और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे जोन ने इस ट्रेन के परिचालन अवधि में दो-दो ट्रिप का विस्तार करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस ट्रेन का परिचालन जून के अंतिम सप्ताह तक ही होना था।
लेकिन अब ट्रेन संख्या 08587 विशाखापट्टनम-बनारस स्पेशल ट्रेन 5 और 12 जुलाई विशाखापत्तनम से बनारस के लिए चलेगी। वहीं 08588 बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 6 और 13 जुलाई को बनारस से विशाखापट्टनम के लिए चलेगी।
इस ट्रेन के समय सारणी समेत अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
बनारस से डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड के रास्ते विशाखापट्टनम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter