एकात्मता एक्सप्रेस का हुआ गया तक विस्तार, डेहरी से लखनऊ जाने वाले यात्रिओं को होगी सहूलियत
रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है पंडित दीन दयाल उपाध्याय से लखनऊ तक चलने वाली एकात्मता एक्सप्रेस का विस्तार अब गया जंक्शन तक हो चूका है। रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इस खबर के मिलते ही स्थानीय रेलयात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि अब डेहरी ऑन सोन से लखनऊ तक की यात्रा सुगम होगी व रेल यात्रियों को नए समय सारणी के साथ नए ट्रेन सेवा की सुविधा मिलेगी। अब बिहार के बेहद प्राचीन शहर, ज्ञान व मोक्ष की भूमि गया से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए एक डेडिकेटेड ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
पूर्व मध्य रेलवे के विस्तार प्रस्ताव पर लगी मुहर, 28 अप्रैल को गया से/तक चलेगी एकात्मता एक्सप्रेस
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 28 नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा गया था कि एकात्मता एक्सप्रेस के रेक के सर्वोत्तम उपयोग और डीडीयू यार्ड में ट्रेनों के भीड़-भाड़ को कम करने हेतु इस ट्रेन का विस्तार गया जंक्शन कर दिया जाए। जिसके बाद 25 अप्रैल को रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
आज रात यानि 27 अप्रैल को लखनऊ से चलने वाली ट्रेन संख्या 14262 एकात्मता एक्सप्रेस का परिचालन गया जंक्शन तक शुरू हो जाएगा। यानि 28 अप्रैल को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे पहली बार यह डेहरी ऑन सोन पहुँचेगी।
वहीं 28 अप्रैल 2023 से ही यह ट्रेन अपने विस्तारित रूट पर गया जंक्शन से चलेगी व डीडीयू से लखनऊ तक अपने पूर्व निर्धारित रूट पर ही चलेगी। विस्तारित रूट पर इस ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर होगा।
14261/62 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर)
ट्रेन संख्या 14261 गया – लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) गया जंक्शन से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार शाम 7 बजे खुलेगी और 7:58 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँच कर सुबह 5:05 बजे लखनऊ चारबाग़ पहुँचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 14262 लखनऊ – गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) लखनऊ चारबाग़ से प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को रात्रि 11:55 बजे लखनऊ से खुलेगी और सुबह 9:00 बजे डेहरी ऑन सोन में आगमन समय होगा व 10:35 बजे अपने गंतव्य स्टेशन गया जंक्शन पहुँचेगी।
14259/60 गया-लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़)
ट्रेन संख्या 14259 गया – लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) गया जंक्शन से प्रत्येक रविवार शाम 7 बजे खुलेगी और 7:58 बजे डेहरी ऑन सोन पहुँच कर सुबह 5:30 बजे लखनऊ चारबाग़ पहुँचेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 14260 लखनऊ – गया एकात्मता एक्सप्रेस (वाया प्रतापगढ़) लखनऊ चारबाग़ से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 11:30 बजे लखनऊ से खुलेगी और सुबह 9:00 बजे डेहरी ऑन सोन में आगमन समय होगा व 10:35 बजे अपने गंतव्य स्टेशन गया जंक्शन पहुँचेगी।
वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन के रास्ते दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है
बनारस से डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड के रास्ते विशाखापट्टनम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
बनारस से डेहरी ऑन सोन के रास्ते विजयवाड़ा-गुंटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter