बनारस से डेहरी ऑन सोन के रास्ते विजयवाड़ा-गुंटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा गुंटूर से बनारस के लिए गंगा पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह ट्रेन गुंटूर से विजयवाड़ा-राजमंड्री-विजयनगरम-संबलपुर-रांची-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते बनारस तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 07230 गुंटूर-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस गुंटूर से 22,29 अप्रैल और 6 मई को शनिवार के दिन चलेगी।
जबकि ट्रेन संख्या 07229 बनारस-गुंटूर स्पेशल एक्सप्रेस बनारस से 24 अप्रैल, 1 और 8 मई को सोमवार के दिन चलेगी।
इससे पहले इसी रूट बनारस और विशाखापट्टनम के बीच भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है जो रेल यात्रियों को काफी पसंद भी आ रही है। रेल यात्रियों ने यह भी मांग किया है कि इस ट्रेन को स्पेशल नहीं बल्कि नियमित तौर पर चलाना चाहिए।
07229/30 बनारस-गुंटूर गंगा पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07230 गुंटूर स्टेशन से प्रत्येक शनिवार रात्रि 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार के दिन सुबह 11:20 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। दोपहर 1:30 बजे यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं पहुंचेगी और अपने गंतव्य स्टेशन बनारस में यह ट्रेन शाम 4:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07229 बनारस स्टेशन से प्रत्येक सोमवार शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी व रात्रि 9:05 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी इसके उपरांत निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार के दिन सुबह 6:30 बजे गुंटूर पहुंचेंगी।
गुंटूर से बनारस की ओर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है जबकि बनारस से गुंटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सुविधा बहुत जल्द शुरू कर दी जायेगी।
गंगा पुष्कर मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव एवम कोच संयोजन
इस ट्रेन का ठहराव वाराणसी, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बारगढ़ रोड, बालंगीर, तितलागढ़, केसिंगा, मुनीगुड़ा, रायगढ़, पर्वतपुरम, बोबबिली, विजयनगरम, कोट्टावलासा, उत्तर सिम्हाचलम, दुव्वाडा, अनकापल्ली, तुनि, सामलकोट, राजमंड्री, निडदवोलु, तनुकु, भीमवरम टाउन, कैकलूरु, गुडिवाडा और विजयवाड़ा जं में होगा।
इस ट्रेन को आईसीएफ कोच के साथ चलाया जाएगा। जिसमें जनरल के 2 डिब्बें, शयनयान के 6 डिब्बें, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी के 10 डिब्बें, द्वितीय वातानुकूलित के 2 डिब्बें और गार्ड सह लगेज वैन व जेनेरेटर कार के एक-एक डिब्बें होंगे।
इस खबर को भी पढ़ें:- बनारस से डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड के रास्ते विशाखापट्टनम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter