Dial 112 : आपात स्तिथि में कॉल करने पर 15 मिनट में मदद पहुंचाएगी रोहतास पुलिस

Dial 112 : आपात स्तिथि में कॉल करने पर 15 मिनट में मदद पहुंचाएगी रोहतास पुलिस

यदि आप रोहतास जिले में किसी भी आपातकालीन स्तिथि में फंसे हुए है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। सिर्फ़ हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करें और 10 से 15 मिनट में रोहतास पुलिस आपके समक्ष मौजूद होगी।

दरअसल बिहार सरकार द्वारा आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) के तहत रोहतास जिला को पहले फेज में कुल 6 इमरजेंसी रेस्पॉन्स वेहिकल (ERV) वाहन आवंटित किया गया है। फिलहाल रोहतास जिले को 3 ERV वाहन उपलब्ध कराया गया है और यह सभी ERV वाहन पुरे तरीके से आधुनिक व तकनीकी यंत्रों से लैस होगा।

रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बीते दिन एसपी कार्यालय, डेहरी से तीनों ERV वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें से दो वाहनों को सासाराम शहरी क्षेत्र और एक वाहन को डेहरी शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय, पटना से जब शेष तीन वाहन मिलेंगे तब इसका विस्तार जिले के अन्य क्षेत्र में किया जाएगा।

Dial 112 : किसी भी आपातकालीन स्तिथि में मदद के लिए तुरंत कॉल करें

डायल 112 एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर है। इस सुविधा का लाभ आप किसी भी आपातकालीन स्तिथि में उठा सकते है। डायल 112 पर कॉल करने के 15 मिनट के भीतर रोहतास पुलिस आवश्यक कार्यवाई के लिए घटना स्थल पर पहुँच जाएगी। इस नंबर पर कॉल करके घटना, दुर्घटना, मेडिकल सहायता, अस्पताल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस से सहायता एवं अन्य किसी भी प्रकार के आपात अथवा संकट की स्तिथि में मदद प्राप्त कर सकते है। यदि मामला किसी अन्य विभाग का होगा तो उस विभाग से आवश्यक कार्यवाई हेतु संपर्क कर मदद पहुँचाया जाएगा।

dial-112-services-in-rohtas-bihar
मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती

आपको बता दें कि यह बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। हेल्पलाइन नंबर काफी साधारण है इसीलिए लोगों को आसानी से भी याद रहेगा।

ERSS शाखा पुलिस कार्यालय, डेहरी में होगा मॉनिटरिंग व नियंत्रण का कार्य

इस कार्य को बेहद ही पेशेवर तरीके से किया जाएगा। जिसमें पीड़ित द्वारा कब कॉल किया गया और कितने समय में ERV वाहन घटना स्थल तक पहुँची इन सभी चीजों को डिजिटली दर्ज किया जाएगा। इस पुरे कार्य को पुलिस मुख्यालय, पटना के कंट्रोल रूम से कमांड एवं मॉनिटर किया जाएगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर स्थापित ERSS शाखा पुलिस कार्यालय, डेहरी से भी नियंत्रण व मॉनिटरिंग की जाएगी।

जिले में इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) लागू होने के बाद आपराधिक घटनाओं में काफी कमी आएगी साथ ही अपराधकर्मियों का भाग पाना भी काफी मुश्किल होगा। इसके लिए आम नागरिकों को समय रहते 112 नंबर पर कॉल करना होगा।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *