पुलिस मुख्यालय डेहरी में खुला केंद्रीय अनुसंधान कक्ष, रोहतास एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस मुख्यालय डेहरी में खुला केंद्रीय अनुसंधान कक्ष, रोहतास एसपी ने किया उद्घाटन

रोहतास जिला के पुलिस मुख्यालय डेहरी ऑन सोन में बीते कल सोमवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक (SP, Rohtas) के कार्यालय परिसर में केंद्रीय अनुसंधान कक्ष का उद्घाटन एसपी आशीष भारती ने फीता काटकर किया। रोहतास एसपी ने बताया कि केंद्रीय अनुसंधान कक्ष का विधिवत संचालन रोस्टर चार्ट निर्धारित कर मानक प्रक्रिया के अनुरूप शुरू किया गया है।

केंद्रीय अनुसंधान कक्ष को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिला स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कांड दैनिक अनुसंधानकर्ताओं के द्वारा अंकित की जाए। इससे यह फायदा होगा कि अनुसंधान के क्रम में वांछित साक्ष्यों को सही ढंग से अनुसंधानकर्ता के द्वारा संकलन करते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जाएगा।

जिससे कांडों का त्वरित निष्पादन होगा और कम समय में दोषियों के खिलाफ सही ढंग से पुलिस द्वारा कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए दोषी अभियुक्तों को न्यायिक दंड दिलाया जा सकेगा।

केंद्रीय अनुसंधान कक्ष, डेहरी ऑन सोन
रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, केंद्रीय अनुसंधान कक्ष, डेहरी ऑन सोन

केंद्रीय अनुसंधान कक्ष : गुणवत्ता में सुधार से लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन हो पाएगा

रोहतास पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस कक्ष में वैसे अनुसंधानक जिनके पास काफी कांड लंबित है तथा नए अनुसंधानक को बुलाकर अनुसंधान सम्बंधित कांड दैनिकी लेखन को लेकर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि त्वरित गति से अनुसंधान हो सके और साथ ही इसके गुणवत्ता में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त नव नियुक्त अवर निरीक्षक एवं नव प्रोन्नत सहायक अवर निरीक्षक द्वारा भी अनुसंधानकों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

अनुसंधान कक्ष में सीसीटीवी कैमरा भी कैमरा भी लगाया जा रहा है जिससे कार्यों की निरंतर निगरानी भी किया जा सकेगा। इन सभी कार्यों से जहाँ एक ओर रोहतास पोलिस के अनुसंधान कार्य और बेहतर बनाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर पुलिस की छवि आम जनता के बीच अधिक विश्वनीय होगी।

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *