डेहरी में ट्रक और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचें डीएवी स्कूल के छात्र
डेहरी ऑन सोन शहर के पाली रोड स्तिथ होटल बुद्धा विहार के समीप आज सुबह लगभग 8:15 बजे डेहरी-बिक्रमगंज फ्लाईओवर रोड से डेहरी शहर में प्रवेश करने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बांस व कुर्सी से भरे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप वैन का डाला चेचिस से अलग हो गया और वैन में लदे बांस का कुछ हिस्सा सामने से आ रही डीएवी स्कूल के बच्चों से भरी के बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर चल गया।
अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वैन और स्कूल बस के साथ साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार व टेम्पू को टक्कर मारा है। जिसके बाद टेम्पू व कार का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और टेम्पू चालक को पैर में चोट भी आई है। हालाँकि मीडियकर्मियों द्वारा टेम्पू चालक को ईलाज के लिए क्लिनिक में भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त कार सवार लोगों की जान भी बाल बाल बची है।
इस भयानक दुर्घटना की आवाज सुनते ही आस-पड़ोस के सभी नागरिक रोड पर जमा हो गए और रोड पुरे तरीके से जाम हो गया। सबसे अच्छी बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान जाने की कोई खबर नहीं है। इसके साथ साथ स्कूल बस के सभी छात्र और कर्मी भी बिल्कुल सुरक्षित है। स्कूल के सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे बस से स्कूल भेजा गया।
सड़क दुर्घटना की खबर मिलने के कुछ देर बाद पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुँचे और रोड को जाम मुक्त कराने का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल डेहरी नगर थाना द्वारा ट्रक को ज़ब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और इस घटना की जाँच की जा रही है।
शहरवासियों की मांग डेहरी-बिक्रमगंज फ्लाईओवर रोड के समीप ब्रेकर और ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाए
आपको बता दें की डेहरी शहर में पाली पुल NH-19 (दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग) के पास सबसे अधिक जाम भी लगता है क्योंकि यहाँ डेहरी से शहर स चौतरफा दिशाओं में जाने का रास्ता है। जिसमें दो सबसे मुख्य सड़क NH-19 व SH-15 (डेहरी-बिक्रमगंज स्टेट हाईवे) भी शामिल है। इसके अतिरिक्त यह डेहरी बाज़ार एवं स्टेशन रोड जाने का भी मुख्य रास्ता है।
शहरवासियों ने इससे पहले भी इस स्थान पर ब्रेकर एवं ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक शहरवासियों की मांग पूरी नहीं हो सकी है। शहरवासियों का कहना यह भी है कि इस जगह पर आए दिन जाम लगा रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतः प्रशासन द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाकर इस समस्या का निदान जल्द से जल्द करना चाहिए।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि औरंगाबाद जाने वाली बसें भी इस जगह पर खड़ी होती है। जिसके कारण जाम की स्तिथि बनी रहती है लोगों ने प्रशासन से मांग है कि इस जगह पर बसों को खड़ा न करने दिया जाए।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter