दिवाली व छठ पूजा में नहीं होगी यात्रियों को परेशानी, गया-नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
दीपावली एवं छठ पूजा के समय यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यूपी एवं बिहार के रेल यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सूचि में से एक ट्रेन डेहरी ऑन सोन रुकते हुए भी गुजरेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से गया जंक्शन के बीच चलेगी। इस ट्रेन के परिचालन से दक्षिण बिहार के लोगों को दीपावली एवं छठ के समय घर वापस लौटने में आसानी होगी।
दीपावली एवं छठ पूजा के समय नई दिल्ली से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों की टिकेटें पहले से ही फुल हो जाती है। ऐसे में जो लोग अंतिम समय में घर लौटने का निर्णय लेते है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाती है।
ट्रेन संख्या 01678/77 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से इस ट्रेन का परिचालन कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन के रास्ते गया जंक्शन तक होगा। ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली गया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को पहली बार नई दिल्ली से गया जंक्शन के लिए रवाना होगी और इसका परिचालन 19 नवंबर तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को होगा।
वहीं ट्रेन संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को गया जंक्शन से पहली बार रवाना होगी और आखिरी बार 20 नवंबर को यह ट्रेन गया से नई दिल्ली के लिए चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन गया जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को होगा।
डेहरी ऑन सोन : नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 11:10 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन गया जंक्शन के लिए रवाना होगी।
वहीं ट्रेन संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन सुबह 7:00 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और अपने पहले ठहराव डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन सुबह 8:08 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का नई दिल्ली पहुँचने का समय रात्रि 11:35 बजे है।
यह ट्रेन नई दिल्ली से गया के बीच गाज़ियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
इस ट्रेन का परिचालन 7 शयनयान कोच एवं 11 सामान्य (जेनेरल) कोच के साथ होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रेन पुरे तरीके से आरक्षित ट्रेन है। अतः इस ट्रेन में यात्रा करने से पहले आरक्षित टिकट कटाना जरुरी है। फिलहाल ट्रेन संख्या 01678 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टिकट रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है।
दिवाली एवं छठ पूजा के समय बिहार लौटने वालें यात्रियों को मिलेगा आराम
दिवाली एवं छठ पूजा के समय बिहार लौटने एवं पूजा के बाद नई दिल्ली वापस जाने के लिए रेलयात्रियों के पास बेहतर विकल्प के रूप में यह ट्रेन मौजूद रहेगा। इससे वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रा नहीं कर पाने वाले लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
इससे रोहतास जिला के साथ-साथ डेहरी अनुमंडल से सटे औरंगाबाद व झारखण्ड राज्य के पलामू क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
इस खबर को भी पढ़ें :- डेहरी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं हेतु टीम डेहरियंस ने किया धरना प्रदर्शन
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter