डेहरी रेलवे स्टेशन पर एसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन, आमजनों को मिलेगी राहत

डेहरी रेलवे स्टेशन पर एसपी ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन, आमजनों को मिलेगी राहत

रोहतास जिला के पुलिस मुख्यालय डेहरी ऑन सोन में रोहतास पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती ने डेहरी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया| इस मौके पर डेहरी नगर थाना के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री अजीत प्रताप सिंह, डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विनोद कुमार राउत समेत पुलिस दल एवं आम जनता मौजूद थी|

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चौकी खोलने का निर्णय रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने लिया था| उन्होंने बताया कि ऐसा महसूस किया जा रहा था सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन रोड के समीप पुलिस बल का होना आवश्यक है क्योंकि डेहरी स्टेशन बस स्टैंड से प्रतिदिन हज़ारों यात्रियों का आवागमन होता है व शहर के लोग भी फल-सब्जी एवं अन्य चीजों की खरीदारी के लिए स्टेशन रोड आते-जाते रहते है| इस वजह से ट्रैफिक की समस्या भी बनी रहती है|

सबसे बड़ी बात यह है कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वालों यात्रियों की चौबीसों घंटे भीड़ लगी रहती है| रात्रि के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस न हो इसीलिए भी यहाँ पुलिस चौकी होना अति आवश्यक था|

आशीष भारती ने बताया कि आमजनों व खासकर महिलाओं को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए रोहतास पुलिस सदैव तत्पर है|

अब यहाँ चौबीसों घंटे डेहरी नगर थाना की पुलिस बल मौजूद रहेगी जिससे स्टेशन रोड में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा समेत आमजनों को सुरक्षा का ऐहसास होगा|

70 से 90 के दशक में भी डेहरी स्टेशन रोड पर हुआ करता था पुलिस चौकी

आपको बता दें कि डालमियानगर इंडस्ट्रीज के कारण डेहरी डालमियानगर के लोगों की सुरक्षा का काफी अधिक ख्याल रखा जाता था| उस समय भी डेहरी स्टेशन के पास एक पुलिस चौकी हुआ करता था लेकिन डालमियानगर उद्योग समूह में ताला बंद होने के बाद से यह पुलिस चौकी 90 के दशक में बंद हो गई थी|

रोहतास पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती

रोहतास जिला के पुलिस अधीक्षक बनकर जब से आशीष भारती डेहरी ऑन सोन पहुंचे है तब से वो वर्षों से लंबित कार्य का निपटारा करने में लगे हुए है| इससे पहले उन्होंने पहलेजा में डेहरी मुफस्सिल थाना का उद्घाटन किया था जिसके बाद से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है|

बीते कल उन्होंने वर्षों से बंद पड़ी स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया जिससे क्राइम कंट्रोल किया जा सकेगा| डेहरी शहर के लोग भी पुलिस चौकी के खुलने से काफी खुश नजर आ रहें है|

इस खबर को भी पढ़ें:- डेहरी स्टेशन के सौंदर्यीकरण व ट्रेनों के ठहराव को ले जीएम से मिलें बबल कश्यप

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *