डेहरी-बरवाडीह शटल पैसेंजर ट्रेन का शुरू होगा परिचालन, ECR से मिली मंजूरी
डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह के बीच सीआईसी सेक्शन की महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन का परिचालन काफी लम्बे समय के बाद एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है| यात्रियों को इस पैसेंजर ट्रेन का इन्तेजार काफी लम्बे समय से था क्योंकि 22 मार्च 2020 को सभी ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था उसके बाद से अन्य ट्रेनों का परिचालन धीरे धीरे शुरू हुआ लेकिन डेहरी-बरवाडीह शटल पैसेंजर ट्रेन अब जाकर अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से शुरू होने जा रहा है|
ट्रेन संख्या 53349/50 के जगह इस ट्रेन का परिचालन नई ट्रेन संख्या 03363/64 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह स्पेशल ट्रेन के रूप में होगा| सुबह के वक़्त डेहरी ऑन सोन से बरवाडीह के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है|
03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 11 अगस्त 2021 से शुरू होगा जबकि ट्रेन संख्या 03364 डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन 12 अगस्त से चलेगी|
इस खबर को भी पढ़ें:- नए समय सारणी के साथ चलेगी डेहरी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन
03363/34 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी
ट्रेन संख्या 03364 डेहरी ऑन सोन से सुबह 5:45 बजे खुलेगी और सभी निर्धारित स्टेशनों पर ठहरते हुए सुबह 11:20 बजे बरवाडीह जंक्शन पहुंचेगी| वहीं ट्रेन संख्या 03363 बरवाडीह जंक्शन से शाम 5:00 बजे खुलेगी और रात्रि 10 बजे डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी|
वर्तमान समय में सीआईसी सेक्शन में डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना एवं डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह (डीजीआर) पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हो रहा है|
अब डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह शटल ट्रेन के परिचालन से इस रूट पर डेहरी ऑन सोन से सुबह, दोपहर और शाम को भी बरवाडीह जंक्शन तक जाने की सुविधा यात्रियों के लिए मौजूद रहेगी|
वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ठहरने/खुलने वाली सभी ट्रेनों की ” समय सारणी ” को आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है|
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter