डेहरी को जिला बनाने की उठी मांग, CAIT व टीम डेहरियंस ने छेड़ी मुहिम
आज सुबह डेहरी ऑन सोन के पाली रोड स्थित उर्वशी होटल में कैट (CAIT) और टीम डेहरियन्स के तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें डेहरी को जिला बनाने के लिए सभी ने एक स्वर में आवाहन किया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि रोहतास जिला एक बहुत बड़ा जिला है जिसमें जिले के सुदूर इलाके से जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी समय लगता है और एक दिन में अपना काम करा कर वापस अपने घर पहुंचना बहुत कठिन कार्य है।
जिसके लिए डेहरी ऑन सोन को अलग जिला बनाना चाहिए जिसमें डेहरी ऑन सोन जिला मुख्यालय बनने के सभी मानकों को पूरा करता है। इस प्रस्तावित जिला के लिए आठ प्रखंड को शामिल किया गया है जो की निम्नलिखित है- डेहरी, रोहतास, नौहट्टा, तिलौथू, अकोढ़ी गोला, राजपुर, नासरीगंज एवं काराकाट।
यहां पहले से जिले का पुलिस मुख्यालय है सिंचाई विभाग का प्रमंडलीय मुख्यालय है पुलिस विभाग के डीआईजी का कार्यालय और आवास है बीएमपी-2 कमांडेंट का आवास और कार्यालय है लेबर कमिश्नर का प्रमंडलीय स्तर का कार्यालय है इसके अलावा यहां वैसे सभी मूलभूत संरचनाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है जिससे इस शहर को जिला मुख्यालय में तब्दील करने में सरकार को कोई खासा परेशानी नहीं होगी।
डेहरी को जिला बनाने हेतु चरणबद्ध योजना की तैयारी, प्रखंड स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा
इस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि कैट और टीम डेहरियन्स के सदस्य चरणबद्ध तरीके से डेहरी को जिला बनाने के लिए आंदोलन करेंगे वह हर ब्लॉक में बारी-बारी से जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और जिला मुख्यालय बनने की विशेषताओं के बारे में आम जनों को बताएंगे अब डेहरी को जिला बनाने को लेकर डेहरी और आसपास के क्षेत्रों के युवा आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।
डेहरी को जिला बनाने के बाद उपरोक्त सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अध्यक्ष बबल कश्यप एवं टीम डेहरियंस से पवन कुमार, राहुल चौधरी, सोनू कुमार गुप्ता, इंद्रजीत कुमार, आर के सिंह, संजय यादव, बलजीत कुमार,आदर्श कुमार, धनंजय शर्मा, बहादुर रवि, संतोष सिंह, शाहनवाज जी इस मुहीम के लिये उपस्थित थे।
इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए टीम डेहरियंस के सम्मानित सदस्य अन्जय कुमार, चन्दन कुमार, संजीव श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सुमित कुमार एवं अन्य समान्नित सदस्य डेहरी में न होते हुए भी अपना योगदान अन्य माध्यमों से दे रहे हैं।
Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook
इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram
ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter