डेहरी स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा, अब सुगम होगी रेल यात्रा

डेहरी स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा, अब सुगम होगी रेल यात्रा

डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा हेतु कई विकास कार्य योजना को कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होते ही तेज गति मिल गई है| डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर फिलहाल कोच इंडिकेशन बोर्ड, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, एट ए ग्लांस इंडिकेशन बोर्ड (एकीकृत कोच इंडिकेशन बोर्ड) समेत पैदल ऊपरगामी पुल एवं प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है|

उपरोक्त सभी कार्यों के लिए डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर करीबन 8 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे| रेल यात्रियों की यात्रा सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए डीडीयू मंडल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं की गति में तेजी लाया गया है|

आपको बता दें कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में गया जंक्शन और डीडीयू जंक्शन के बाद डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन सबसे अधिक राजस्व देता है| लेकिन इसके बावजूद यहाँ यात्री सुविधा के नाम पर कुछ नहीं था|

यात्री सुविधा के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने आवाज भी उठाई है जिसे देखते हुए रेलवे ने वर्ष 2019 के आखिरी महीने में ट्रेन एवं कोच इंडिकेशन समेत अन्य कार्यों के लिए मंजूरी देते हुए निविदा भी निकाल दिया था| लेकिन कोरोना के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया था|

डेहरी ऑन सोन :- कोच इंडिकेशन बोर्ड, पैदल ऊपरगामी पुल समेत अन्य विकास कार्य तेज गति से जारी

कोरोना के कारण इस विकास योजनाओं को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था लेकिन अब कार्य गति में तेजी आ चुकी है| प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 3, 4 एवं 5 पर कोच इंडिकेशन बोर्ड को लगाया जा चूका है| इसके आगे की कार्य को तेजी से किया जा रहा है|

coach-indicator-board-dehri-on-sone

कोरोना के कारण काफी लम्बे समय से पैदल ऊपरगामी पुल का निर्माण कार्य भी रुका हुआ था लेकिन अब इस कार्य को भी तेजी से किया जा रहा है| फिलहाल डालमियानगर के तरफ उतरने/चढ़ने के लिए रैम्प को तैयार किया जा चूका है वहीं दूसरी तरफ प्लेटफॉर्म संख्या 1 से चढ़ने/उतरने के लिए सीढ़ी बनाने का कार्य किया जा रहा है| पाँच करोड़ की लागत से इस पैदल ऊपरगामी पुल को तैयार किया जाएगा|

डेहरी ऑन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सबसे ज्यादा असुविधा ट्रेनों से उतरने/चढ़ने के दौरान महसूस होती है क्योंकि प्लेटफॉर्म संख्या 1 को छोड़कर बाकी के सभी प्लेटफॉर्म की ऊँचाई रेलवे के मानक सतह से काफी नीचे है इस वजह से कई यात्रियों के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है| अब इस समस्या से भी रेल यात्रियों को बहुत जल्द राहत मिलेगी|

प्लेटफॉर्म संख्या 2 ओर 3 के सतह को ऊंचा करने के लिए करीबन डेढ़ करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है और इस कार्य के लिए निविदा भी दिया जा चुका है| बहुत जल्द इस कार्य को शुरू किया जाएगा और शेष बचे हुए प्लेटफॉर्म की ऊंचाई डीडीयू मंडल में धन की उपलब्धता के बाद चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा|

वर्तमान समय में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ठहरने/खुलने वाली सभी ट्रेनों की ” समय सारणी ” को आप यहाँ पर क्लिक करके देख सकते है|

Follow Us On Facebook/Instagram/Twitter

फेसबुक पर हमारे साथ जुड़े-> Facebook

इंस्टाग्राम पर हमारे साथ जुड़े-> Instagram

ट्विटर पर हमारे साथ जुड़े-> Twitter

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *